नशाखुरानी गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

बरही पुलिस ने पटना से रांची जा रही बस से गुरुवार देर रात नशाखुरानी गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर हजारीबाग केंद्रीय कारा भेज दिया.

By PRAVEEN | May 16, 2025 9:36 PM
an image

बरही. बरही पुलिस ने पटना से रांची जा रही बस से गुरुवार देर रात नशाखुरानी गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर हजारीबाग केंद्रीय कारा भेज दिया. उनके बैग से पुलिस को नशाखुरानी में उपयोग होने वाला लिक्विड, केमिकल व अन्य सामग्री मिली. थाना प्रभारी आभास कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी में ग्राम सहथा, थाना भगवानपुर, जिला वैशाली (बिहार) निवासी रंजीत कुमार गिरि (पिता देवेंद्र गिरि) व रवि कुणाल (पिता शशि भूषण प्रसाद सिंह) शामिल है. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों के विरुद्ध धनबाद जिले के झरिया भगतडीह निवासी टिंकू स्वर्णकार (पिता मथुराचंद्र स्वर्णकार) ने बरही थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. टिंकू स्वर्णकार ने बताया कि वे तीन मई को बस से पटना से रांची जा रहे थे. दोनों आरोपी उसके बगल की सीट में बैठ गये. बातचीत के दौरान उन्होंने पीने के लिए मैंगो कोल्ड ड्रिंक दिया. कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद वे बेहोश हो गये. जब बस रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड पहुंची, तो बेहोशी की हालत में मुझे अस्पताल ले जाया गया. होश आने पर टिंकू को पता चला कि वे नशाखुरानी के शिकार हो गये हैं. नशापान कराकर तीन लाख नकद, सोने का लॉकेट व सोने की दो अंगूठी लेकर आरोपी फरार हो चुके थे. टिंकू स्वर्णकार एक निजी कंपनी में काम करता है. उक्त पैसे कलेक्शन के थे. घटना के बाद पुलिस व बस संचालकों ने नशाखुरानी गिरोह को पकड़ने के लिए जाल बिछाया था. इस गिरोह को पकड़ने के लिए पुलिस ने लाइन होटलों में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला, जिससे दोनों आरोपियों की तस्वीर मिल गयी. इसी पहचान के आधार पर बरही पुलिस ने गुरुवार को दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version