दो पक्ष में मारपीट, कई लोग घायल, कार क्षतिग्रस्त

थाना क्षेत्र के कविलसी गांव में मंगलवार की सुबह 10:00 बजे दो समूह लाठी और तलवार लेकर आमने-सामने आ गये. दोनों ओर से ईट और पत्थर फेंके जाने से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये.

By VIKASH NATH | June 10, 2025 9:46 PM
an image

10हैज120में- मारपीट करते लोग 10हैज121में- मारपीट में घायल मो वारिस 10हैज122में- घायल तसलीम दारू. थाना क्षेत्र के कविलसी गांव में मंगलवार की सुबह 10:00 बजे दो समूह लाठी और तलवार लेकर आमने-सामने आ गये. दोनों ओर से ईट और पत्थर फेंके जाने से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. इस घटना में एक वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है. यह मारपीट दो वर्ष पूर्व हुए सदर चुनाव के विवाद से जुड़ी हुई बतायी जा रही है. अब तक किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया है. घायलों की सूची – मारपीट की घटना में मो वारिस हुसैन (पिता कोलहा मियां), रजिया खातून (पति सलाउद्दीन अंसारी), सैबून निशा (पति असगर अली), मुश्तक, गुड्डू, लड्डू, फातिमा खातून (पति मुस्ताक मियां), मो तसलीम (पिता कोल्हा मियां) का नाम शामिल है. सभी का इलाज शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. शादी की बैठक के बाद विवाद बढ़ा घायल मो तसलीम ने बताया कि गांव के नसीम मियां की बेटी का लग्न 10 जून को होने वाला था. शादी की तैयारी को लेकर नौ जून की रात गांव में बैठक बुलायी गयी थी. बैठक में पूर्व सदर और वर्तमान सदर के समर्थकों के बीच विवाद बढ़ गया और मारपीट शुरू हो गई. इस घटना को लेकर वर्तमान सदर के समर्थक 11 बजे रात दारू थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज की. मो तसलीम ने बताया कि इस घटना के जांच के लिए करीब 10:00 बजे सुबह दारू पुलिस कविलासी गांव पहुंची. पुलिस के जाने के बाद फिर दोनों गुट काबिलासी कब्रिस्तान के पास आमने-सामने आ गये. घटना के संबंध में दारू पुलिस ने बताया कि मारपीट को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है. मारपीट को लेकर एक पक्ष ने आवेदन दिया हैं. इस घटना को लेकर किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version