कोनार डैम व जोभी नहर में डूबे दो लोगों की मौत

विष्णुगढ़ और पेलावल क्षेत्र की घटना

By SUNIL PRASAD | August 3, 2025 9:44 PM
an image

विष्णुगढ़/कटकमसांडी. विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के कोनार डैम में डूबने से संतोष साव (40 वर्ष, पिता दीना साव) की मौत हो गयी. वह चिदरी गांव के निवासी थे. जानकारी के अनुसार संतोष साव शनिवार सुबह सात बजे मछली मारने के लिए जाल लेकर कोनार डैम गये थे. उनके पुत्र ने मोटरसाइकिल से उन्हें डैम तक छोड़ा और वापस लौट गया. समय पर घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की. खोज के दौरान डैम के पास उनका कपड़ा और जाल मिला, लेकिन संतोष साव का पता नहीं चला. रविवार को जब अन्य लोग मछली मारने डैम गये, तो उन्होंने पानी में उनका शव देखा. हो-हल्ला होने पर परिजन पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. संतोष साव अपने पीछे पत्नी और दो पुत्रों को छोड़ गये हैं. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

नहाने के क्रम में नहर में डूबा 14 वर्षीय जिशान

इधर, पेलावल ओपी थाना क्षेत्र के रोमी गांव में 14 वर्षीय जिशान (पिता इसराइल) की नहर में डूबने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार जिशान शनिवार की दोपहर तीन अन्य लड़कों के साथ खेलने के दौरान जोभी नहर में नहाने गया था. नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया. यह देख साथ गये बच्चों ने शोर मचाया. ग्रामीणों और परिजनों ने काफी देर तक खोजबीन की, पर शव नहीं मिला. रविवार को जिशान का शव नहर से बरामद हुआ. घटना की सूचना पर पेलावल ओपी प्रभारी वेदप्रकाश पांडेय ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज, हजारीबाग भेज दिया. इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद मामला दर्ज किया जायेगा. समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version