सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत

विष्णुगढ़-गोमिया पथ पर गृह मुर्गी के समीप शुक्रवार को हुई सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार दो लोगों की मौत हो गयी.

By PRAVEEN | May 30, 2025 8:54 PM
feature

विष्णुगढ़. विष्णुगढ़-गोमिया पथ पर गृह मुर्गी के समीप शुक्रवार को हुई सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान गोबर बसुआ निवासी राजू सोरेन (40) व ओपन मुर्मू के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार दोनों घर से स्कूटी पर सवार होकर गोमिया की ओर जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे चारपहिया वाहन ने स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया. घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी. विष्णुगढ़ थाना पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया है.

हादसे में बाइक सवार किशोर की मौत, विरोध में रोड जाम

टाटीझरिया. थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-522 पर बन्हें-केंदुआ पसेरी मोड़ के पास शुक्रवार शाम हुई सड़क दुर्घटना में बेलाटांड़ पंचायत के भेलवारा विष्णुगढ़ निवासी 16 वर्षीय अभिषेक मुर्मू (पिता धनकु मुर्मू) की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार अभिषेक बाइक (जेएच-02-बीयू-4438) पर सवार होकर बन्हें जा रहा था. इसी दौरान विष्णुगढ़ से हजारीबाग की ओर तेज रफ्तार से जा रही कार से उसकी टक्कर हो गयी़ मौके पर ही अभिषेक की मौत हो गयी़ अभिषेक मुर्मू ने इसी वर्ष मैट्रिक परीक्षा द्वितीय श्रेणी से पास किया था. वह चार भाइयों में सबसे छोटा था. इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क के बीच में रखकर जाम कर दिया. सड़क के दोनों ओर करीब दो किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी. प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की पहल पर मृतक के आश्रितों को सहयोग करने के आश्वासन के बाद जाम हटा़ इस अवसर पर सीओ नीलू टुडु, थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी, एसआई पवन कुमार, एएसआइ सोनाराम हेम्ब्रम, रामप्रवेश राय मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version