डुमरडीहा गांव में करंट लगने से दो भाई-बहन की मौत

विष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गत डुमरडीहा गांव में मंगलवार को एक हादसे में दो मासूम बच्चों की मौत हो गयी

By VIKASH NATH | July 15, 2025 6:31 PM
feature

15हैज9में- मृतक सुकरमनी कुमार उर्फ संगीता कुमारी 15हैज10में- मृतक गुलाब हांसदा विष्णुगढ़. विष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गत डुमरडीहा गांव में मंगलवार को एक हादसे में दो मासूम बच्चों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान आठ वर्षीय गुलाब हांसदा ( पिता रति राम हांसदा), निवासी डुमरडीहा चाराढाब, और 11 वर्षीय सुकरमुनी कुमारी उर्फ संगीता कुमारी, निवासी चतरोचट्टी डडरा गांव के रूप में हुई है. दोनों बच्चे ममेरा-फुफेरा भाई-बहन थे. घटनास्थल गांव से लगभग 600 मीटर दूर है घटना सुबह करीब 11 बजे की है, जब दोनों बच्चे राडडीहा जंगल के पास खेलने गये थे. यह स्थान गांव से लगभग 600 मीटर दूर है. जंगल के पास खुर्शीद अंसारी द्वारा एक ईंट भट्ठा संचालित किया जा रहा था. भट्ठे में बिजली की आपूर्ति के लिए पेड़ों के सहारे लोहे की तार से अस्थायी ढांचा तैयार किया गया था, जिसमें बिना इंसुलेटर वाले केबल का उपयोग किया गया था. बारिश के कारण तार में जंग लग गयी थी और वह टूटकर जमीन पर गिर गया था. उस तार में लगातार बिजली प्रवाहित हो रही थी. पहले गुलाब करंट की चपेट में आया खेलते समय गुलाब हांसदा सबसे पहले करंट की चपेट में आया. उसे बचाने के प्रयास में सुकरमुनी भी तार के संपर्क में आ गयी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. गुलाब के बाएं पैर में गहरा झुलसा हुआ जख्म पाया गया. घटना की जानकारी सबसे पहले ईंट व्यवसायी ने दी, लेकिन उसने शुरू में यह कहकर भ्रम फैलाया कि बच्चों की हत्या कर शव फेंका गया है. बाद में गांववालों और परिजनों ने मौके पर पहुंचकर वास्तविक स्थिति को समझा और पुलिस को सूचना दी. हादसा करंट लगने से हुआ है : परमानंद पाल विष्णुगढ़ थाना के अवर निरीक्षक परमानंद पाल ने बताया कि यह हादसा करंट लगने से हुआ है. पुलिस ने घटनास्थल से पांच से छह मीटर लोहे की तार जब्त की है. शवों को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version