मवेशी लदे दो वैन जब्त, पांच गिरफ्तार

पुलिस ने चोरदाहा चेक पोस्ट पर चेकिंग के क्रम में पकड़ा

By SUNIL PRASAD | July 24, 2025 11:21 PM
an image

चौपारण. बिहार से मवेशी लादकर झारखंड की ओर आ रहे दो पिकअप वैन को पुलिस ने शुक्रवार को चोरदाहा चेक पोस्ट के पास जब्त किया. वैन से कुल नौ मवेशी बरामद किये गये, जिन्हें जब्ती सूची बनाकर पशु चिकित्सक की जांच के बाद गोशाला भेज दिया गया. थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने बताया कि यह कार्रवाई वरीय अधिकारियों से प्राप्त सूचना के आधार पर की गयी. सूचना मिली थी कि दो पिकअप वैन (जेएच10सीएक्स-3917 और जेएच10सीडब्ल्यू-5745) मवेशी लादकर जीटी रोड होते हुए बंगाल की ओर जा रही हैं. इसके बाद चोरदाहा चेक पोस्ट पर वाहन जांच के क्रम में दोनों गाड़ियों को जब्त किया गया. पकड़े गये लोगों में एक वाहन के चालक खुशहाल कुमार और मोहन यादव शामिल हैं, जो दोनों त्रिवेणी यादव के पुत्र हैं और गिरिडीह जिले के डुमरी थाना अंतर्गत गुजाडीह गांव के निवासी हैं. इसी वाहन में सवार व्यापारी शेर मोहम्मद, ग्राम शिलाडीह, गोरहर (हजारीबाग) निवासी है. दूसरे वाहन के चालक मनीष कुमार, पिता राजेश कुमार यादव, ग्राम गुझावन टोला, थाना जगदीशपुर, जिला आरा (भोजपुर) का निवासी है. इसी वाहन से व्यापारी प्रमोद सिंह उर्फ प्रेमिड, पिता बाबूलाल यादव, ग्राम बिहिया, जिला आरा (भोजपुर) को भी गिरफ्तार किया गया. सभी को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत जेल भेज दिया गया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version