बड़कागांव. डाडीकला पुलिस ने दो युवकों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. यह जानकारी बड़कागांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पवन कुमार ने रविवार को प्रेस वार्ता कर दी. उन्होंने बताया कि डाडीकला ओपी प्रभारी पिंटू कुमार को ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि चेपाकला-हुदुवा जंगल मार्ग पर दो युवक हथियार के बल पर लोगों को डरा धमका कर लूटपाट कर रहे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने मो राजा (पिता मो कलाम, ग्राम कनकी डाडी) के पास से एक पिस्टल और एक जिंदा बरामद किया. वहीं मो संजर हुसैन उर्फ संजर (पिता नियामत अली ग्राम डाडीकला) के पास से एक कारतूस मिला. मौके पर से पुलिस ने एक बाइक (जेएच02 बीटी-7310) भी जब्त किया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ बड़कागांव थाना में आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें हजारीबाग जेल भेज दिया गया. छापामारी में पुलिस अवर निरीक्षक सतीश कुमार उरांव, हवलदार दुखन राम, हवलदार जगदीश गोप सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें