24 घंटे के अंदर शहर में दो युवकों ने फांसी लगायी

शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र में दो युवकों ने फांसी लगा ली. पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया.

By DEEPESH KUMAR | March 19, 2025 8:05 PM
an image

हजारीबाग. शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र में दो युवकों ने फांसी लगा ली. पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया. पहली घटना लोहसिंघना थाना क्षेत्र के नूरा मंडई में घटी. यहां 25 वर्षीय बादल कुमार ने फांसी लगा ली. वह रांची कडरू थाना क्षेत्र का रहने वाला था. बादल कुमार बचपन से नानी घर नूरा में रहता था. इस संबंध में मृतक के पिता नरेश महतो ने लोहसिंघना थाना में सनहा दर्ज कराया है. जिसमें कहा है कि पिछले कुछ दिनों से पारिवारिक मामलों को लेकर वह तनाव में था. इस मामले में कोई दोषी नहीं है. दूसरी घटना कोर्रा थाना क्षेत्र के धोबिया तालाब के पास की है. इसमें श्रवण कुमार ने फांसी लगा ली. वह टंडवा तेलियाडीह गांव का रहने वाला था. युवक धोबिया तालाब स्थित एक लॉज में रह कर डिफेंस में बहाली को लेकर तैयारी कर रहा था. मृतक के भाई करन कुमार ने हत्या की आशंका जाहिर की है. उन्होंने बताया कि श्रवण कुमार एक दिन पहले घर से आया था. श्रवण के दोस्तों ने फोन किया, लेकिन उसे फोन कॉल रिसीव नहीं किया. इसके बाद करन ने दोस्तों को उसकी खोजबीन करने को कहा. रांची से जब हम हजारीबाग उसके रूम में गये, तो श्रवण को पंखे के सहारे फंदे से लटकता देखा. उन्होंने कहा कि श्रवण मानसिक रूप से मजबूत युवक था, वह आत्महत्या नहीं कर सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version