सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में वीर कुंवर सिंह की जयंती मनायी गयी

विद्यालय की बहनों ने बाबू कुंवर सिंह की जीवनी पर प्रकाश डाला.

By SALLAHUDDIN | April 23, 2025 4:29 PM
an image

: कुंवर सिंह के विचारों को आत्मसात कर देश हित का संकल्प लें हजारीबाग. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कुम्हार टोली में बुधवार को वीर कुंवर सिंह जयंती मनायी गयी. विद्यालय के प्रभारी आचार्य अनिल कुमार एवं आचार्य नरेंद्र कुमार सिन्हा ने वीर कुंवर सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया. विद्यालय की बहनों ने बाबू कुंवर सिंह की जीवनी पर प्रकाश डाला. प्रभारी आचार्य अनिल कुमार ने कहा वीर कुंवर सिंह सच्चे देशभक्त एवं कर्मठ योद्धा थे. उन्होंने अपनी वीरता एवं पराक्रम के बल पर अंग्रेजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था. विद्यार्थी उनके विचारों एवं आदर्शों को आत्मसात कर देश हित का संकल्प लें. आचार्य नरेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा आप सभी भैया-बहन सच्चे मन से बाबू साहब के व्यक्तित्व को अपने में समाहित करें. मौके पर विद्यालय के एनसीसी एएनओ राजीव रंजन, आचार्य रामेश्वर गोस्वामी, आचार्य व भैया-बहन मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version