दारू. दारू थाना पुलिस ने रविवार को दो वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इनमें दारूडीह के फलींद्र सिंह (पिता स्व उत्तम सिंह) और पुणाय पंचायत के जरगा निवासी श्रवण कुमार (पिता मुनेश्वर महतो) का नाम शामिल है. थाना प्रभारी सफीक खान ने बताया कि श्रवण कुमार वाहन चोर गिरोह का सरगना है. इस पर दारू, बड़कागांव समेत कई थानों में करीब 10 मामले दर्ज है. दारू थाना में भी कांड संख्या 26/2024 दर्ज है. जिसमें इसके घर से एक चोरी का स्कॉर्पियाे भी बरामद किया गया था. बड़कागांव थाना क्षेत्र से हाइवा चोरी का मामला भी श्रवण पर दर्ज था. जिसे लेकर पुलिस इसकी तलाश में थी. रविवार को पुलिस ने उसे घर से गिरफ्तार किया.
संबंधित खबर
और खबरें