चौपारण. जीटी रोड के दनुआ घाटी में शनिवार को झारखंड से बिहार की ओर जा रहे आधा दर्जन वाहनों के बीच भीषण टक्कर हो गयी. संयोगवश हादसे में सिर्फ दो लोग घायल हुए, जिनमें 48 वर्षीय श्लोक सिंह और एक बाइक चालक शामिल हैं. पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी चौपारण पहुंचाया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हजारीबाग रेफर कर दिया गया. श्लोक सिंह औरंगाबाद के रहने वाले हैं और धनबाद से अपने पिकअप वैन में लौट रहे थे. इसी दौरान एक बाइक अचानक सामने आ गयी. उसे बचाने के प्रयास में उनका वाहन पलट गया. दूसरी घटना हथिया बाबा मंदिर के ढलान पर हुई. यहां आगे चल रहे कंटेनर ने अचानक ब्रेक लगा दिया. जिससे पीछे से आ रहा ट्रक उक्त कंटेनर से टक्कर गया. हादसे में दोनों वाहन पलट गये. जब तक लोग समझ पाते तब तक चार अन्य वाहन उक्त वाहनों से टकरा गये. थोड़ी देर के लिए घाटी में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. आवागमन ठप हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर यातायात को सुचारू कराया.
संबंधित खबर
और खबरें