पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के द्वारा टाटीझरिया प्रखंड क्षेत्र के बेडम में लगाए जा रहे सोलर जलमीनार में भारी अनियमितता की शिकायत ग्रामीणों ने टाटीझरिया बीडीओ शाइनी तिग्गा से की है. बीडीओ को दिये आवेदन में उन्होंने बताया है कि बेडम में लगाए जा रहे जलमीनार का फाउंडेशन गलत तरीके से दिया जा रहा है. यही कारण है कि टावर सही तरीके से नहीं बैठ रहा है. ठेकेदार द्वारा टावर नहीं बैठने पर उसे गैस कटर और हथौडा का इस्तेमाल कर जबरन बैठाया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें