.. मेला परिसर की जमीन को लेकर ग्रामीणों ने की बैठक

सदर प्रखंड के बैहरी-सखिया स्थित गोपाल शिवांगना शिव मंदिर मेला परिसर में बैठक हुई

By VIKASH NATH | July 8, 2025 5:39 PM
feature

अधिकारियों ने मेले स्थल का निरीक्षण किया 8हैज103में- ग्रामीणों से बातचीत करते सीओ, एलआरडीसी व अन्य अधिकारी हजारीबाग. सदर प्रखंड के बैहरी-सखिया स्थित गोपाल शिवांगना शिव मंदिर मेला परिसर में बैठक हुई. अध्यक्षता मंदिर सेवा संस्थान के अध्यक्ष रामस्वरूप मिस्त्री ने की. उपायुक्त के निर्देश पर मंगलवार को भूमि सुधार उपसमाहर्ता राजकिशोर प्रसाद, सदर अंचल अधिकारी, रजिस्ट्रार व अन्य अधिकारियों की जांच टीम ने स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान भतु महतो ने बताया कि पहले यहां एक कुआं था, जिसमें गुड़ डाला जाता था. मेले में आये श्रद्धालुओं को उसका शरबत पिलाया जाता था. अध्यक्ष मिस्त्री ने बताया कि इस स्थान पर बीते 150 वर्षों से रामनवमी, दुर्गा पूजा, शिवरात्रि सहित अन्य धार्मिक-सांस्कृतिक आयोजन होते आ रहे हैं, जिसमें 14 गांवों से लाखों श्रद्धालु भाग लेते हैं. न्यास बोर्ड के सचिव जानकी महतो ने कहा कि 1933 में इस स्थल को अंग्रेजी हुकूमत से विधिवत लाइसेंस भी प्राप्त है. उन्होंने बताया कि 1898 में जमींदार गोपाल लाल तथा ग्रामीणों के सहयोग से इस स्थान पर शिव मंदिर और दुर्गा मंदिर का निर्माण हुआ था. इसके लिए गोपाल लाल ने 2 एकड़ भूमि मंदिर मेला को दान की थी, जिसका लिखित प्रमाण मुंसिफ कोर्ट में दर्ज है. वही 2 एकड़ भूमि कुछ जमीन दलालों द्वारा अवैध खरीद-बिक्री की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने उपायुक्त से जांच की मांग की थी. बैठक में पुरन महतो, सुबल कुमार कुशवाहा, रविंद्र कुमार, अरुण यादव, अमरदीप कुमार, विनोद कुमार साव, सुभाष यादव, मनोज पासवान, शैलेंद्र राम, लक्ष्मण महतो, गौतम गोप, लालमन महतो, द्वारिका महतो, रामचंद्र महतो, देवदीप कुमार, सुखदेव राम, सुनील रजक, गुल्ली राम, राजकुमार राम, बलदेव राम, भुवनेश्वर महतो, दहन प्रसाद, दिलीप कुमार, शिव कुमार, कार्तिक रंजन, वरुण रंजन, सुरेश प्रसाद, राजकुमार राम, संजय कुमार, ईश्वर महतो, अनिल राणा, पप्पू कुमार, कमल महतो, सुनील रजक, प्रकाश कुमार समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version