बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शिलाडीह पंचायत के मौजा बेलाटांड़ में पत्थर खदान खोलने का जनप्रतिनिधियों, रैयतों व ग्रामीणों ने विरोध जताया है. बरकट्ठा जिप सदस्य प्रतिनिधि सीके पांडेय व शमीम अंसारी के नेतृत्व में रैयतों और ग्रामीणों ने खदान पहुंचकर विरोध-प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि खदान खुलने से यहां के लोगों को काफी हानि होगी. साथ ही जान-माल का भी नुकसान होगा. ग्रामीणों का आरोप है कि बिचौलिए कुछ रैयतों को प्रलोभन देकर बेलाटांड़ में जमीन को अधिग्रहीत करने का प्रयास कर रहे हैं. विरोध करने वालों में रजनीकांत पांडेय, कामेश्वर साव, ग्यासुद्दीन मियां, टेकलाल साव, मुकेश पांडेय, प्रदीप पांडेय, मुकेश यादव, मुनियां देवी, गिरधारी नायक, द्वारिका साव, रामप्रसाद ठाकुर, तुलसी साव, कारू साव, नबी मियां, रफी मियां, छत्रधारी ठाकुर, कासिम अंसारी, सरफराज अंसारी, मंगर ठाकुर, सुनील पासवान, संजय लामा, बबलू पासवान, अर्जुन पांडेय, बसंती देवी, दीपनी, फुलवा आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें