झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के लिए अध्यक्ष पद को लेकर मतदान

हजारीबाग के मतदान केंद्र में पीठासीन पदाधिकारी नीरज अग्रवाल थे.

By SALLAHUDDIN | April 13, 2025 5:13 PM
an image

हजारीबाग में 139 मतदाताओं ने किया मतदान

हजारीबाग. झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन (सत्र 2025-2027) के लिए अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर रविवार को प्रदेश के 26 जिलों एवं प्रखंडों में एक साथ मतदान हुआ. इसमें प्रदेश से 5106 मतदाताओं ने लोकतांत्रिक सहभागिता निभायी. हजारीबाग के स्थानीय जैन भवन में मतदान केंद्र बनाया गया, जहां सुबह 9:00 बजे से लेकर अपराह्न चार बजे तक मतदान हुआ. इसमें पंजीकृत 183 मतदाताओं में से 139 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान शांतिपूर्ण रहा. मुख्य चुनाव पदाधिकारी विनय अग्रवाल सरावगी के नेतृत्व में प्रदेश स्तर पर चुनाव हुआ. हजारीबाग के मतदान केंद्र में पीठासीन पदाधिकारी नीरज अग्रवाल थे. उन्होंने बताया कि चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए आठ सदस्यीय संचालन समिति का गठन किया गया था. संचालन समिति में जयप्रकाश खंडेलवाल, सुबोध जैन सेठी, रूपा खंडेलवाल, संगीता अग्रवाल नारनौली, संजय अग्रवाल, मनोज मुनका, सुधा जैन एवं प्रतीक रामरायका शामिल थे. मतदान के लिए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड एवं मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा निर्गत फोटोयुक्त परिचय पत्र को मान्यता दी गयी थी.

अध्यक्ष पद के दो उम्मीदवार मैदान में:

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version