केरेडारी थाना क्षेत्र के कंडाबेर व बारियातु की सीमा पर स्थित खावा नदी के किनारे एक अवैध कोयले की खदान में नदी का पानी घुसने से तीन मजदूर फंस गये हैं.
By PRAVEEN | May 22, 2025 9:49 PM
हजारीबाग. केरेडारी थाना क्षेत्र के कंडाबेर व बारियातु की सीमा पर स्थित खावा नदी के किनारे एक अवैध कोयले की खदान में नदी का पानी घुसने से तीन मजदूर फंस गये हैं. समाचार लिखे जाने तक अवैध उत्खनन में लगे प्रमोद साव (लगभग 45 वर्ष), उमेश कुमार (25 वर्ष), और नौशाद आलम (25 वर्ष) का पता नहीं चल पाया है. प्रशासन ने मजदूरों को निकालने के लिए एनटीपीसी से मदद मांगी है. जानकारी के अनुसार, एनटीपीसी ने अवैध कोयला खदान से पानी निकालने के लिए तीन बड़े मोटर पंप उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है.
कैसे हुई घटना
परिजनों का हाल बेहाल
अवैध कोयले की खदान में लापता नौशाद आलम, प्रमोद साव व उमेश साव के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. नौशाद की पत्नी अजमेरी खातून के अलावा तीन पुत्र और एक पुत्री है. प्रमोद साव की पत्नी मंजू देवी के अलावा दो पुत्र हैं, वहीं उमेश साव की पत्नी के अलावा एक पुत्र है. लापता लोगों के परिजन काफी परेशान हैं.
क्या कहते हैं लापता के परिजन
घटना की सूचना सुबह मिली थी : सीओ
अंचलाधिकारी रामरतन वर्णवाल ने बताया कि घटना की सूचना सुबह मिली थी. घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया. इसके बाद एनटीपीसी के अधिकारियों को फोन कर कंपनी से तीन वाटर पंप मंगाये गये. तीनों पंप की मदद से खदान का पानी सुखाने का प्रयास किया जा रहा है.
अवैध उत्खनन की जानकारी नहीं : थाना प्रभारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है