: लोगो को नहीं मिल रहा पानी टाटीझरिया. हर घर नल जल योजना ठेकेदारों व विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण धरातल पर जनता की प्यास बुझाने में नाकाम साबित हो रही है. गर्मी ने दस्तक दे दी है और नलों से पानी घर तक नहीं पहुंच रहा है. ऐसी ही परेशानी टाटीझरिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डुमर में है, जहां एक टोले में दर्जनों घरों में पानी का संकट उत्पन्न हो गया है. यहां ग्रामीणों को पेयजल के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है. डुमर के ग्रामीण रीना देवी, रंजू देवी, आरती देवी, मोहनी देवी, हिना देवी, सुनीता देवी, कलावती देवी, मुनकी देवी, गुड़िया देवी, शंकरी देवी, असलम, हिरामन राणा, सूरज शर्मा ने बताया कि सोलर जलमीनार से पेयजल की आपूर्ति पिछले एक सप्ताह से बंद है. गांव के कुआं व जलस्रोत सूखने के कगार पर हैं. पेयजल के लिए ग्रामीण परेशान हैं. यहां के जल नल योजना के ठेकेदार फोन नही उठाते. हमलोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. इसकी शिकायत ग्रामीणों ने मंगलवार को टाटीझरिया बीडीओ से की है.
संबंधित खबर
और खबरें