दो वर्ष से जलमीनार खराब, पेयजल संकट गहराया

गर्मी बढ़ते ही पेयजल संकट गहराने लगा है़ पीएचइडी विभाग व 15वीं वित्त की राशि से बनी क्षेत्र की अधिकांश जलमीनार तकनीकी गड़बड़ी के कारण केवल मोहल्ले की शोभा बढ़ा रहीं हैं.

By PRAVEEN | April 28, 2025 10:57 PM
an image

चौपारण. गर्मी बढ़ते ही पेयजल संकट गहराने लगा है़ पीएचइडी विभाग व 15वीं वित्त की राशि से बनी क्षेत्र की अधिकांश जलमीनार तकनीकी गड़बड़ी के कारण केवल मोहल्ले की शोभा बढ़ा रहीं हैं. चौथी पंचायत के नगवां रोड पर 15वें वित्त की 3,60,500 रुपये की लागत से वर्ष 2021 में एक जलमीनार बनायी गयी थी़ इस जलमीनार से करीब डेढ़ साल तक मोहल्ले वासियों को पानी मिला़ बाद में तकनीकी गड़बड़ी के कारण जलमीनार से जलापूर्ति ठप हो गयी़ मोहल्लेवासियों ने इसे बनवाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके.

क्या कहते हैं मुखिया

मुखिया उपेंद्र यादव उर्फ गुलाबी यादव ने बताया कि जलमीनार खराब होने की सूचना मिली है. इसे बनवाने के लिए प्रखंड से लेकर जिला प्रशासन को पत्र लिखा गया है. उन्होंने बताया कि जलमीनार में जलापूर्ति के लिए लगी मशीन में तकनीकी खराबी आ गयी है. इसका एक पार्ट खराब हो गया है, जो बाजार में उपलब्ध नहीं है.

आंबेडकर मुहल्ले में छह माह से खराब है मास्ट लाइट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version