एनएच-33 पर जलमाव से वाहन चालक परेशान

चरही बाजारटांड़ के पास एनएच-33 में हल्की बारिश में भी पानी घुटने तक जमा हो जाता है.

By PRAVEEN | May 19, 2025 9:40 PM
an image

चरही. चरही बाजारटांड़ के पास एनएच-33 में हल्की बारिश में भी पानी घुटने तक जमा हो जाता है. सोमवार को हुई बारिश से सड़क पर पानी जमा हो गया. लगातार दो या तीन दिन बारिश हो गयी तो सड़क के बराबर पानी जमा हो जाता है, जिससे कई गाड़ियां चलते-चलते बंद हो जाती हैं. सड़क के दोनों ओर पानी निकासी की सुविधा नहीं की गयी है. जमा पानी को सूखने में कम से कम दो से तीन दिन लग जाते हैं, जिससे बाजारटांड़ के आसपास रहनेवाले लोगों को सबसे अधिक परेशानी होती है. चरही निवासी कुलदीप कुमार पटेल ने बताया कि एनएच-33 में पानी जमा होने को लेकर मुख्यमंत्री, एनएचआइ विभाग, जिला प्रशासन को पत्र भेजा हूं, लेकिन इस पर कोई पहल नहीं की गयी है. पानी जमाव की समस्या को बरसात से पूर्व दूर करने की मांग की गयी है, ताकि चरही बाजार आनेवाले लोगों को परेशानी न हो. एनएच-33 सड़क के बगल में प्रत्येक सप्ताह सोमवार और गुरुवार को बाजार लगता है. इस बाजार में चरही, चुरचू, डेमोटांड़, हत्यारी, कसियाडीह, हरहद, दासोखाप, इंदिरा, जरबा, कारूखाप, कोवार्ड, बंदा, गरगलिया, बहेरा, चनारो, पुरनापानी, चीचीकला, जोरदाग, वीराखाप, हेंदेगढा, 14 माइल, 15 माइल, तापीन नार्थ, तापीन साउथ, पिपरा, कजरी, फुसरी, भेलवाटांड़, लालबंगला, चरही कॉलोनी से काफी संख्या में लोग खरीदारी करने आते हैं. इन लोगों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version