बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए करेंगे आंदोलन
बड़कागांव. बड़कागांव में बिजली कटौती को लेकर विधायक रोशल लाल चाैधरी ने मंगलवार को अपने जुगरा निवास स्थान में प्रेसवार्ता की. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बिजली आपूर्ति को लेकर लगातार बिजली विभाग के जीएम सहित अन्य अधिकारियों से बात कर रहा हूं, ताकि बड़कागांव और केरेडारी प्रखंड में बिजली बहाल हो सके. इस भीषण गर्मी में बड़कागांव और केरेडारी में लो वोल्टेज के साथ मात्र पांच घंटे से भी कम बिजली आपूर्ति की जा रही है. उन्होंने कहा कि बिजली समस्या को लेकर हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल को ज्ञापन सौंपेंगे. 24 घंटे के अंदर उन्होंने बिजली आपूर्ति ठीक करने को कहा है, नहीं तो जीएम कार्यालय में ताला बंदी कर आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर कोयला ट्रांसपोर्टिंग को भी रोकने का काम हम सभी करेंगे. बिजली नहीं रहने के कारण विद्यार्थियों को पढ़ाई करने में काफी दिक्कते हो रही है. किसान पटवन नहीं कर पा रहे हैं. प्रेसवार्ता में सत्येंद्र नारायण सिंह, रंजीत कुमार, जय नारायण प्रसाद मेहता, डॉ बालेश्वर महतो, खेमलाल महतो, कर्मचारी साव, संदीप कुशवाहा, गौतम वर्मा, तपेश्वर कुमार तापस, मनोज दांगी, घनश्याम दांगी, महेंद्र महतो, नरसिंह प्रसाद, केदार महतो, मनीष पांडे समेत कई लोग शामिल थे.
10हैज119में- प्रेस कांफ्रेस करते विद्युत अधीक्षण अभियंता व अन्य
20 मई से डीवीसी की लोड शेडिंग जारी है
बिजली संकट से निपटने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है