Weather Alert: झारखंड के इन 2 जिलों में अगले 3 घंटे में गरज के साथ होगी बारिश, वज्रपात की भी आशंका

Weather Alert: मौसम विभाग ने कहा है कि एक से तीन घंटे में इन दोनों जिलों में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ वर्षा हो सकती है. इतना ही नहीं, इन जिलों में कुछ जगहों पर तेज हवाएं चलेंगी, जिसकी गति 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. चतरा जिले के चतरा फॉरेस्ट रेंज के अलावा टंडवा, धनगर, तुतिलावा और सिमरिया खुर्द में मौसम का असर देखा जायेगा. इन जगहों पर आंधी और गरज के साथ बारिश ‍एवं वज्रपात होने की संभावना है.

By Mithilesh Jha | May 19, 2025 2:44 PM
an image

Weather Alert: झारखंड के 2 जिलों में अगले एक से तीन घंटे में गरज के साथ बारिश होगी. वज्रपात होने की भी आशंका है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने यह जानकारी दी है. मौसम विभाग ने कहा है कि एक से तीन घंटे में इन दोनों जिलों में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ वर्षा हो सकती है. इतना ही नहीं, इन जिलों में कुछ जगहों पर तेज हवाएं चलेंगी, जिसकी गति 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है.

हजारीबाग, चतरा और लातेहार में बदलेगा मौसम

मौसम वैज्ञानिक ने बताया है कि सोमवार 19 मई 2025 को इस अलर्ट का असर 3110.97 वर्ग किलोमीटर में देखा जायेगा. ये इलाके हजारीबाग, चतरा और लातेहार के होंगे. हजारीबाग जिले के मोरंगी, चरही, बेलतू, बड़कागांव में वर्षा और वज्रपात होने की संभावना है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

चतरा फॉरेस्ट रेंज और टंडवा में आंधी-बारिश का अलर्ट

चतरा जिले के चतरा फॉरेस्ट रेंज के अलावा टंडवा, धनगर, पोटम, बलबल, तुतिलावा और सिमरिया खुर्द में मौसम का असर देखा जायेगा. इन जगहों पर आंधी और गरज के साथ बारिश ‍एवं वज्रपात होने की संभावना है. लातेहार के भी कुछ इलाकों दरहा और बालूमाथ में अगले 3 घंटे के दौरान आंधी-तूफान के साथ बारिश-वज्रपात होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें

LPG Price Today: 19 मई 2025 को आपको कितने में मिलेगा 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर, एक-एक जिले का रेट यहां देखें

JSCA के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव अपनी टीम के साथ सीएम हेमंत सोरेन से मिले

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version