विष्णुगढ़. थाना क्षेत्र के बनासो में हुई सड़क दुर्घटना में खरकी गांव निवासी 75 वर्षीय केसिया देवी (पति कोल्ही महतो) की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर केसिया देवी अपने बेटे फर्नीचर महतो के साथ बाइक से भुताही मुरगांवो से अपने घर खरकी जा रही थी. इसी क्रम में बनासो स्थित सेक्रेट स्कूल के पास पीछे से आ रहे एक बाइक सवार ने धक्का मार दिया. इस वजह से फर्नीचर महतो की बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी. हादसे में घायल केसिया देवी की अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें