अजूबा : बड़कागांव के सूर्य मंदिर स्थित तीन-चार पेड़ों से निकल रहे हैं धुएं

बड़कागांव सूर्य मंदिर के पास तीन चार पेड़ों से धुएं निकलना कौतूहल का विषय बन गया है. यह सूर्य मंदिर बड़कागांव -टंडवा रोड स्थित हरदरानदी के तट पर स्थित है.

By Sameer Oraon | April 8, 2020 5:39 PM
an image

संजय सागर

बड़कागांव : बड़कागांव सूर्य मंदिर के पास तीन-चार पेड़ों से धुएं निकलना कौतूहल का विषय बन गया है. यह सूर्य मंदिर बड़कागांव -टंडवा रोड स्थित हरदरा नदी के तट पर स्थित है. शाम 6:00 बजते ही सूर्य मंदिर के पास पेड़ों से निकलते हुए धुएं को देखने के लिए लोगों के भीड़ जमने लगती हैं. सूर्य मंदिर के आगे पर्व दिशा में इमली के पेड़ एवं उत्तर दिशा में एक ताड़ के पेड़ व इमली के पेड़ से 6:30 बजे से लेकर 7:00 बजे तक धुएं निकलते हैं. लेकिन हैरान की बात है कि पेड़ -पौधे के आसपास में कहीं भी आग का स्रोत नहीं दिखता है. मंदिर के आसपास में सैकड़ों पेड़ पौधे हैं. लेकिन उन पेड़ पौधों में धुएं नहीं निकलते हैं. वहां पर मौजूद तीन ही चार पेड़ ऐसे हैं जहां से धुए निकलते हैं.

क्या कहते हैं उप मुखिया

उपमुखिया रंजीत कुमार मेहता ने बताया है कि यहां 15 दिनों से दो इमली के पेड़ और एक ताड़ के पेड़ से 15 दिनों से धुएं निकल रहे हैं. अगर पेड़ों के नीचे कोई आग का स्रोत रहता तो अब तक पेड़ पौधे जलकर गिर गए होते. लेकिन आश्चर्य की बात है कि अब तक पेड़-पौधे हरा-भरा ही दिख रहा है. उमेश महतो एवं अन्य ग्रामीणों का कहना है कि सूर्य मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में 1300 फीट गहराई तक कोयला का स्रोत नहीं है. अगर कोयले का अंश रहता तो समझा जाता कि धरती के अंदर कोयले में आग लगी है.

क्या कहना है पूर्व पंचायत समिति सदस्य का

पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजीव रंजन का कहना है कि मंदिर के आसपास क्षेत्रों में मिथेन गैस का अंश है. यही कारण है कि मंदिर के प्रांगण में बोरिंग किए जाने के बाद गर्म पानी निकलता था. ग्रामीणों का कहना है कि भगवान सूर्य एवं माता गंगा की कृपा से यहां धुआं निकल रही है. ग्रामीणों का कहना है कि हम लोग इसे दैविक शक्ति मान कर पूजा अर्चना कर रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version