शेख भिखारी मेडिकल अस्पताल की व्यवस्था सुदृढ़ करने का काम शुरू

हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल अस्पताल की व्यवस्था सुदृढ़ करने को लेकर सांसद मनीष जायसवाल ने सात मार्च को अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था.

By DEEPESH KUMAR | March 11, 2025 8:17 PM
an image

हजारीबाग. हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल अस्पताल की व्यवस्था सुदृढ़ करने को लेकर सांसद मनीष जायसवाल ने सात मार्च को अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था. इस दौरान कई कई चीजों में खामियां पायी गयी थी. अस्पताल के अधीक्षक डॉ अनुकरण पूर्ति, उपाधीक्षक डॉ एके सिंह ने इसे गंभीरता से लिया और जनहित से जुड़ी सभी समस्याओं पर तत्काल कदम उठाया. मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक ने सांसद मनीष जायसवाल को लिखित जवाब में बताया है कि रविवार को क्लिनिकल पैथोलॉजी में जांच सुचारू करने का निर्देश दे दिया गया है. बेडशीट, कंबल, व्हीलचेयर, स्ट्रेचर सहित अन्य मरीजों के जरूरत के सामान में कोई राशि या सामान सिक्योरिटी के रूप में जमा नहीं लेने का निर्देश दिया गया है. लेबर रूम सहित अन्य वार्डों में कैथेटर लगाने या ड्रेसिंग करने सहित अन्य जरूरी इलाज सेवा में किसी प्रकार की मनमानी नहीं करने का निर्देश कर्मियों कोदिया गया है. इन मामलों में दोषी पाये जाने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गयी है. ब्लड बैंक का प्लाज्मा सेपरेशन का कार्य शुरू किया जा रहा है. पीएसए ऑक्सीजन प्लांट मरम्मत कार्य डीएमएफटी हजारीबाग के माध्यम से कराया जा रहा है. चिकित्सक और चिकित्सा कर्मी भी मुस्तैद हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version