श्रमाधान पोर्टल में निबंधन कराकर बाहर जायें श्रमिक

प्रवासी व असंगठित श्रमिकों के लिए योजनाओं पर कार्यशाला

By SUNIL PRASAD | July 19, 2025 10:58 PM
an image

विष्णुगढ़. प्रखंड मुख्यालय सभागार में शनिवार को श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग की ओर से अंतरराज्यीय प्रवासी श्रमिक, निर्माण श्रमिक, असंगठित श्रमिक और अंतरराष्ट्रीय श्रमिकों के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं को लेकर कार्यशाला आयोजित की गयी. इसमें बताया गया कि कोई भी प्रवासी श्रमिक श्रमाधान पोर्टल में निबंधन करवा कर ही बाहर जाये, ताकि उसकी जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. निर्माण श्रमिक को निबंधन के लिए 110 रुपये जमा करने होते हैं, जिससे वे योजनाओं का लाभ उठा सकें. वहीं, असंगठित व प्रवासी श्रमिकों के लिए पंजीकरण निशुल्क है. यह जानकारी झारखंड प्रवासी श्रमिक नियंत्रण कक्ष से आयी शिखा लकड़ा ने दी. श्रम अधीक्षक अनिल देव रंजन ने श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. बताया गया कि अंतरराष्ट्रीय प्रवासी श्रमिकों के लिए प्रवासी भारतीय बीमा योजना का प्रावधान है, जो नियोक्ता द्वारा कराया जाता है. बाहर जानेवाले श्रमिकों को सलाह दी गयी कि वे नियोक्ता की पूरी जांच कर ही कंपनी के साथ जायें. नियोक्ता द्वारा भोजन, आवास, यात्रा भत्ता, पेयजल व चिकित्सा सुविधा की जानकारी पहले ही सुनिश्चित कर लें. कार्यशाला में बीडीओ अखिलेश कुमार ने सभी पंचायत सचिव, वार्ड सदस्य व मुखिया से एक रजिस्टर में प्रवासी श्रमिकों की जानकारी लिखने को कहा, जिससे अनहोनी की स्थिति में प्रशासन सहायता कर सके. कार्यक्रम में श्रम विभाग से रवि कुमार पांडे, सुभाष कुमार, सरिता राणा, सूरज कुमार, प्रत्युष कुमार, श्रमिक मित्र राजेश्वर महतो, मुखिया उत्तम महतो, असलम अंसारी, महताब हुसैन, तपेश्वर रजक, रामचंद्र यादव, राजेंद्र मंडल, चेतलाल महतो, छोटी शर्मा, कैलाश महतो, दुलारचंद पटेल, उमा देवी सहित जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version