बड़कागांव. बड़कागांव थाना क्षेत्र के चोपदारबलिया निवासी नारायण गोप के 26 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार यादव का मौत करंट लगने से हो गयी. घटना बुधवार की सुबह करीब आठ बजे की है. ग्रामीणों ने बताया कि अरविंद कुमार यादव अपने घर के कुआं से विद्युत चलित मोटर से धान का बिचड़ा पटा रहा था. मोटर में करंट आ रहा था. उसने जैसे ही मोटर को स्पर्श किया, उसे करंट लगा. जिससे उसकी मौत हो गयी. अरविंद वाहन चालक था. उसकी शादी इसी साल 13 मई को हुई थी.
संबंधित खबर
और खबरें