: युवक ने शादीशुदा होने की बात छिपायी और झांसे में लिया कटकमसांडी. कटकमसांडी थाना क्षेत्र में एक विवाहित युवक द्वारा नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में थाना में आवेदन दिया गया है, जिसमें प्रमोद भुईयां को आरोपी बनाया गया है, जो कटकमसांडी थाना क्षेत्र के गुरी गांव का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. बताया गया कि युवक ने अपने को शादीशुदा होने की बात लड़की से छिपायी, फिर नाबालिग को प्रेम जाल में फंसाया और उसे 26 मार्च को लेकर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने खोजबीन शुरू की. उन्होंने दोनों को पदमा रेलवे स्टेशन पर पकड़ा और तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही कटकमसांडी थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इधर, पीड़िता ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. उसने युवक पर शादी का झांसा देकर शोषण करने का आरोप लगाया. यह भी आरोप लगाया कि युवक ने शादीशुदा होने की बात छिपायी थी. थाना प्रभारी राजवल्लभ कुमार ने बताया कि पीड़िता के बयान पर कार्रवाई की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें