हजारीबाग. करगिल विजय दिवस पर हजारीबाग यूथ विंग ने सर्किट हाउस स्थित शहीद स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया. संस्था के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. दो मिनट का मौन रखा. संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने कहा कि 1999 के करगिल युद्ध में भारत के वीर सपूतों ने पाकिस्तान की सेना को पराजित कर करगिल की चोटियों में तिरंगा फहराया था. भारत मां के वीर सपूतों ने देश की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व अर्पित कर दिया था. कोषाध्यक्ष गुंजन मधेशिया ने कहा कि यह दिवस न केवल वीरता का प्रतीक है, बल्कि देश के हरेक युवा के लिए प्रेरणा है. मौके पर रितेश खंडेलवाल, अभिषेक पांडेय, जय प्रकाश खंडेलवाल, संजय कुमार, विकास केसरी, मो ताजुद्दीन, कैलाश कुमार, चंदन सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें