हजारीबाग के 14 चौक-चौराहों पर 12 लाख से बनेगा जेब्रा क्रॉसिंग

ट्रैफिक नियम के अनुसार, वाहनों को जेब्रा क्रॉसिंग के पहले रूकना होगा. इसी बीच आम आदमी के चौक व चौराहा क्रॉस करने के लिए अलग लाइन की व्यवस्था होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2023 2:02 PM
an image

शहर के विभिन्न सड़कों पर यातायात व्यवस्था सुचारू बनाने को लेकर नगर निगम ने पहल शुरू की है. इसके तहत निगम क्षेत्र के 14 चौक-चौराहों पर जेब्रा क्रॉसिंग बनाने का प्रस्ताव है. सभी चौक-चौराहों पर आवागमन नियमित रूप से किया जा सके, इसकी तैयारी निगम ने की है. नगर आयुक्त प्रेरणा दीक्षित ने बताया कि योजना पर करीब 12 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही शीघ्र ही काम शुरू किया जायेगा. इस राशि से सड़क पर पेंटिंग व स्टड्स लाइट लगायी जायेगी.

ट्रैफिक नियम के अनुसार, वाहनों को जेब्रा क्रॉसिंग के पहले रूकना होगा. इसी बीच आम आदमी के चौक व चौराहा क्रॉस करने के लिए अलग लाइन की व्यवस्था होगी. नगर निगम में कार्यपालक अभियंता रमेश कुमार सिंह ने बताया कि जेब्रा क्रॉसिंग बनने से शहर में ट्रैफिक के सुचारू संचालन में मदद मिलेगी. आम लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन कराया जायेगा. इससे सड़क जाम में राहत मिलेगी

यहां बनेगा जेब्रा क्रॉसिंग :

शहर के जिला परिषद चौक, पीटीसी चौक, कोर्रा चौक, इंद्रपुरी, झंडा चौक, ग्वालटोली चौक, कल्लू चौक, सरदार चौक, मटवारी चौक, जिला नियंत्रण कक्ष, अन्नदा चौक, पंचमंदिर चौक, जैक एंड जिल स्कूल चौक, इमली कोठी चौक पर जेब्रा क्रॉसिंग बनेगा

कई चौक-चौराहों पर लगती है जाम :

शहर के व्यस्ततम मार्ग के कोर्रा, पीटीसी चौक, इंद्रपुरी चौक, बुढ़वा महादेव चौक, अन्नदा चौक, झंडा चौक समेत कई चौक-चौराहों पर प्रतिदिन सड़क जाम लगती है. इन चौक-चौराहों के किनारे अतिक्रमण, ठेला, गुमटी व झोपड़ीनुमा दुकानें हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version