आजसू पार्टी नेताओं की प्रतिष्ठा व छवि को नुकसान पहुंचाने का आरोप

आजसू पार्टी नेताओं की प्रतिष्ठा व छवि को नुकसान पहुंचाने का आरोप

By SHAILESH AMBASHTHA | June 26, 2025 11:20 PM

लातेहार ़ आजसू पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष अमर उरांव ने गुरुवार को सदर थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने अपने आवेदन मे आरोप लगाया है कि आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष तथा झारखंड के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो, झारखंड आंदोलनकारी डॉ देवशरण भगत और पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस की छवि को सोशल मीडिया के माध्यम से जान बूझकर धूमिल करने का प्रयास किया गया है. प्रखंड अध्यक्ष ने अपने आवेदन में बताया है कि फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ वीडियो और पोस्ट के माध्यम से इन नेताओं की छवि को खराब करने की कोशिश की गयी है. जिन पेजों से यह वीडियो अपलोड किया गया है, उनके नाम डुमरी विधानसभा जेएलकेएम पार्टी और संदीप महतो का नाम शामिल है. इन पेजों द्वारा साझा किये गये वीडियो के लिंक भी आवेदन में संलग्न किये गये हैं. इसके अलावा शिकायत में यह भी बताया गया है कि ऐसा प्रतीत होता है कि पार्टी नेताओं की प्रतिष्ठा व छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए वीडियो शेयर किये गये हैं. आजसू पार्टी ने इन सोशल मीडिया पोस्टों को दुर्भावनापूर्ण और पार्टी की छवि को क्षति पहुंचाने वाला कृत्य बताते हुए संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. मौके पर जिला प्रवक्ता रवि वर्मा, जिला उपाध्यक्ष विजेंद्र दास, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष नितेश जायसवाल, बालूमाथ प्रखंड अध्यक्ष शंकर उरांव, नीरज कुमार व सुबोध कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article