बच्चों ने कहा : यह सम्मान लक्ष्य तक पहुुंचने में करेगा मदद
बच्चों ने कहा : यह सम्मान लक्ष्य तक पहुुंचने में करेगा मदद
प्रभात खबर टोली, चंदवा/बालूमाथ प्रभात खबर द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन शनिवार को बालूमाथ स्थित होटल रोज गार्डन परिसर में संपन्न हुआ. सम्मान पाकर मेधावी फुले नहीं समा रहे थे. बच्चों ने कहा कि यह सम्मान उन्हें लक्ष्य तक पहुंचने में मदद करेगा. सम्मान से आत्मबल बढ़ता है. बच्चे और अभिभावक सुबह से ही कायर्क्रम स्थल पर पहुंच गये थे. कार्यक्रम में कुल 130 छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित व प्रोत्साहित किया गया. इससे पूर्व मुख्य अतिथि विधायक प्रकाश राम, विशिष्ट अतिथि इनकम टैक्स विभाग के असिस्टेंट कमिशनर अभिषेक कुमार, एसडीपीओ बिनोद रवानी, जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी, जिला परिषद सदस्य सरोज देवी (चंदवा), प्रियंका देवी (बालूमाथ), चिकित्सक डॉ सरिता टोप्पो, अंचलाधिकारी प्रवीण सिंह, रोहित कुमार, थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार सिंह, अमरेंद्र कुमार व गोल इंस्टीट्यूट के मुकेश उरांव समेत अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की. प्रभात खबर के सुमित कुमार, मो शमीम, अरशद आजमी, प्रदीप यादव ने अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया. सुमित कुमार ने प्रभात खबर की सकारात्मक भूमिका तथा चलाये जा रहे ऐसे सामाजिक कार्यक्रमों पर विस्तार से प्रकाश डाला. ऐसे कायर्क्रम को विद्यार्थियों के लिए बेहतर मंच बताया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक निर्मल सिन्हा कर रहे थे. हेरहंज उच्च विद्यालय के नागपुरी शिक्षक सह झारखंड रत्न से सुशोभित शंकर नायक ने नागपुरी गीत हे हमर गुरुजन, एहू शिक्षक बना हू महान… गाकर माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया. लोगों का दिल जीत लिया. बताते चलें कि यहां चंदवा के अलावे बालूमाथ, बारियातू और हेरहंज प्रखंड के बच्चों को सम्मानित किया गया. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप गंझू, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष आमिर हयात, लाडले खान के अलावे त्रिभुवन सिंह, संतोष केशरी, कैलाश गंझू, पंसस मो होजैफा, मो सद्दाम, सरोज यादव, महमूद आलम, मो शालीम, मो कुतूबद्दीन, शिक्षक अशोक राम, लालदीप यादव, अवधेश प्रजापति, मुनेश्वर उरांव, राजू उरांव, मो शमशाद, जावेद अख्तर, गौरव दुबे, मनोज मेहता, कमलेश कुमार, भाजयुमो के विनय कुमार, सुरेंद्र गुप्ता, अमन श्रीवास्तव समेत काफी संख्या में महिला-पुरुष और विद्यार्थी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है