केंद्र सरकार के मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ नौ को देश व्यापी हड़ताल : राजेंद्र सिंह

केंद्र सरकार के मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ नौ को देश व्यापी हड़ताल : राजेंद्र सिंह

By SHAILESH AMBASHTHA | June 29, 2025 10:22 PM

बरवाडीह़ झारखंड राज्य विद्यालय रसोइया संघ प्रखंड कमेटी के बैनर तले रविवार को प्रखंड सचिव रीना देवी की अध्यक्षता में प्रखंड के पुराना ब्लॉक प्रांगण में बैठक हुई. मौके पर माले प्रखंड सचिव राजेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार चार श्रम कोड लागू कर मजदूर के तमाम अधिकारों को खत्म कर पूंजीपतियों के हित में खड़ा होना चाहती है. जिसमें मजदूरों के तमाम संवैधानिक अधिकार खत्म हो जायेंगे. इनकी काम के आठ घंटे, काम का अधिकार, यूनियन का अधिकार, उचित मजदूरी और वेतन का अधिकार खत्म हो जायेगा, मजदूरों की छटनी होंगी, निजीकारण बढ़ेगा, रोजगार घट जायेगा. लाखों-लाख स्कीम वर्कर के तहत मजदूर काम कर रहें हैं. उन्हें न्यूनतम मजदूरी भी नहीं मिल रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड में रसोईया कर्मी, सहिया, आगनबाड़ी से जुड़े सेविका एवं अनुबंध पर हजारों लोग तीन से 10 हजार रुपये में काम कर रहे हैं. जबकि उन्हें न्यूनतम वेतनमान 26 हजार रुपये मिलना चाहिए. बैठक निर्णय लिया गया कि केंद्र सरकार के मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ, 4 श्रम कोड रद्द करने, किसानों के हित में एमएसपी लागू करने के सवाल को लेकर 9 जुलाई को देश व्यापी हड़ताल में तमाम मजदूर संगठन, किसान और आम जनता रोड पर उत्तर कर आम हड़ताल के साथ भारत बंद को सफल करेंगे. इसलिए सभी रसोइया कर्मी को अपनी मांग के समर्थन में आम हड़ताल और भारत बंद को सफल करने को लेकर एकजुट होकर शामिल होना है. बैठक में कृष्णा सिंह, कमलेश सिंह, रेशमी देवी, प्रतिमा देवी, रूनीता देवी, यशोदा देवी, मगदली खलखो, फरजाना बीबी, सुषमा देवी, शांति देवी, गीता देवी, पार्वती देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article