23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रधानमंत्री ने की उद्योगपतियों से अपील, चीन के आर्थिक संकट का उठायें लाभ

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने आवास 7आरसीआर पर अपने कुछ प्रमुख मंत्रिमंडलीय सहयोगियों के साथ उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियों के साथ बैठक की. इस बैठक में चीन के आर्थिक संकट से उपजी स्थिति पर चर्चा की गयी और उसके स्लो डाउन को भारत के लिए अवसर बनाने पर चर्चा की […]

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने आवास 7आरसीआर पर अपने कुछ प्रमुख मंत्रिमंडलीय सहयोगियों के साथ उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियों के साथ बैठक की. इस बैठक में चीन के आर्थिक संकट से उपजी स्थिति पर चर्चा की गयी और उसके स्लो डाउन को भारत के लिए अवसर बनाने पर चर्चा की गयी.वित्तमंत्री अरुण जेटली ने इस अहम बैठक के बाद एक प्रेस कान्फ्रेंस कर बैठक में विचार किये गये मुद्दों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस बैठक में कई अहम सुझाव आये. प्रधानमंत्री ने बैठक में उद्योग जगत से आग्रह किया कि चीन के आर्थिक संकट को एक अवसर की तरह देखें और देश के लिए इसका लाभ उठायें. वित्तमंत्री ने कहा कि इस बैठक में इस पर चर्चा हुई कि कैसे चीन के मौजूदा आर्थिक संकट को हम अवसर बनायें.
उन्होंने कहा कि बैठक में कुछ रक्षात्मक कदम उठाने पर सुझाव आये. वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि करेंसी की स्थिति व वैश्विक स्तर पर मुद्रा में तेज उतार-चढाव पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि हमारे फंडामेंटल अधिक मजबूत हैं, इसलिए ग्लोबल उतार-चढाव का हम पर कम असर पडेगा. जेटली ने कहा कि कृषि व सिंचाई जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई. सिंचाई साधनों को बढाने पर जोर दिया गया. स्टील व टेक्सटाइल सेक्टर के विकास पर भी बैठक में जोर दिया गया. वित्तमंत्री ने कहा कि बैठक में मनरेगा को स्कील डेवलपमेंट का टूल बनाने पर भी चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि जीएसटी व बैंक करप्सी कोट पर बैठक में चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि बैंक करप्सी कोट का ड्राफ्ट अंतिम दौर में है.
इस बैठक में वित्तमंत्री अरुण जेटली, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी,पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधानव वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा, रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन सहित कई प्रमुख अधिकारी व मुकेश अंबानी, सायरस मिस्त्री, अरु धती राय, चंदा कोचर जैसी व्यापर जगत की बडी हस्तियां शामिल हुए. सुबह साढे दस बजे शुरू यह बैठक दोपहर के डेढ बजे तक खत्म हो गयी. इस बैठक के प्रमुख बिंदुओं का ब्योरा देने के लिए वित्तमंत्री अरुण जेटली दोपहर तीन बजे आज प्रेस कान्फ्रेंस करेंगे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्योगपतियों को निवेश के लिए प्रेरित किया और उनसे कहा कि वे अधिक से अधिक निवेश बढायें और इसमें डरें नहीं. प्रधानमंत्री ने प्रमुख शख्सियतों के साथ कृषि सेक्टर का ग्रोथ बढाने पर भी चर्चा की. पीएम ने ऐसे उपाय खोजने पर जोर दिया जिससे कृषि सहित दूसरे क्षेत्र में रोजगार बढ सके.
इस बैठक में जीएसटी, भूमि विधेयक सहित प्रमुख सुधारवादी कदमों पर भी चर्चा हुई. इस बैठक के बाद फिक्की अध्यक्ष ज्योत्सना सूरी ने एक चैनल से कहा कि निवेशकों के लिए भारत अब भी आकर्षक स्थान बना हुआ है. उन्होंने कहा कि हमने बाहरी के साथ घरेलू निवेश बढाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि हमने मांग बढाने के लिए इंटरेस्ट रेट को कम करने की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री काफी पॉजीटिव थे और उन्होंने आधारभूत संरचना पर को मजबूत करने पर जोर दिया.
बैठक में भारती एयरटेल के प्रमुख सुनील भारती मित्तल, एस्सार के शशि रूईया, रिलायंस के प्रमुख अनिल अंबानी, अडाणी ग्रुप के गौतम अडाणी, महिंद्रा ग्रुप के प्रमुख आनंद महिंद्रा, बिडला ग्रुप कुमारमंगलम बिडला शामिल हुए.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel