लाइव अपडेट
साल के पहली तिमाही में 43 शहरों में घर महंगे हुए, सात सिटी में कीमतों में आई गिरावट
देश के 43 शहरों में 2023-24 की पहली तिमाही में घर महंगे हुए हैं. वहीं सात शहरों में आवासीय इकाइयों के दाम घटे हैं. राष्ट्रीय आवास बैंक (एनएचबी) ने बुधवार को यह जानकारी दी. आवास वित्त कंपनियों के नियामक ने कहा कि एनएचबी आवास मूल्य सूचकांक के मुताबिक आवास ऋण की दरें अब भी महामारी-पूर्व के स्तर से कम हैं. इस दौरान अहमदाबाद में संपत्ति की कीमतों में 9.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई. बेंगलुरु में 8.9 प्रतिशत और कोलकाता में 7.8 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई. आवास मूल्य सूचकांक के अनुसार, चेन्नई में घरों के दाम में 1.1 प्रतिशत, दिल्ली में 0.8 प्रतिशत, हैदराबाद में 6.9 प्रतिशत, मुंबई में 2.9 प्रतिशत और पुणे में 6.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई. बैंकों और आवास वित्त कंपनियों से जमा किए गए संपत्तियों के मूल्यांकन मूल्यों के आधार पर 50 शहरों के एचपीआई में 2023-24 की पहली तिमाही के दौरान 4.8 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि हुई. एक साल पहले यह आंकड़ा सात प्रतिशत था.
भारतपे को लगा झटका, मुख्य कारोबार अधिकारी बहल ने छोड़ी कंपनी
वित्तीय प्रौद्योगिकी मंच भारतपे के मुख्य कारोबार अधिकारी (CBO) ध्रुव धनराज बहल चार साल बाद कंपनी छोड़ रहे हैं. कंपनी ने इसकी पुष्टि की है. हाल में गुरुग्राम की कंपनी के कई शीर्ष अधिकारियों ने पद छोड़ा है. बहल 2020 में परिचालन प्रमुख के रूप में कंपनी में शामिल हुए थे. बाद में, उन्हें मुख्य परिचालन अधिकारी के रूप में पदोन्नत किया गया. उसके बाद कारोबारी कर्ज को लेकर उन्हें सीबीओ बनाया गया. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि बहल अपने उद्यममिता के जुनून को आगे बढ़ाने के लिए भारतपे से हट रहे हैं. वह संगठन का एक अभिन्न हिस्सा रहे हैं और कंपनी की वृद्धि में योगदान दिया है. हम भारतपे में उनके योगदान के लिए उनका आभार जताते हैं और उन्हें शुभकामनाएं देते हैं.
बहल भारत फाउंडर्स फंड के साथ एक उद्यम भागीदार हैं। उन्होंने पेटीएम और एयरटेल पेमेंट्स बैंक के साथ भी काम किया है। भारतपे में शामिल होने से पहले वह बीमा कंपनी रोडजेन में सीबीओ थे