लाइव अपडेट
एयरस्पेस बढ़ाया जाएगा, जिससे 1 हजार करोड़ रुपये बचेंगे
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चौथी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, एयरस्पेस को बढ़ाया जाएगा. अभी 60 प्रतिशत एयरस्पेस खुले हैं. एयरस्पेस को बढ़ाने से 1 हजार करोड़ रुपये बचेंगे. 6 एयरपोर्ट की निलामी की जाएगी. एयरपोर्ट का पीपीपी मॉडल से विकास होगा. समय की कीमत है और समय बचाने के लिए काम करना होगा. भारतीय नागरिक विमानों को लंबे रास्ते लेने पड़ते हैं. इसे सुगम बनाया जाएगा. दो महीने के अंदर यह काम किया जाएगा. इससे विमानन क्षेत्र को 1 हजार करोड़ रुपये का फायदा होगा. एयर फ्यूल भी बचेगा और पर्यावरण भी बचेगा.
Aarthik Package की 4थी किस्त : 50,000 करोड़ रुपये से कोयला क्षेत्र को कैसे बदलेंगी और नए रोजगार लाएंगी वित्त मंत्री
ऑर्डिनंस फैक्ट्री को शेयर बाजार में लिस्ट किया जाएगा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ी घोषणा करते हुए कहा, ऑर्डिनंस फैक्ट्री को शेयर बाजार में लिस्ट किया जाएगा. डिफेंस फैक्ट्री बोर्ड का निगमीकरण होगा. वित्त मंत्री ने कहा, कुछ हथियारों के आयात पर बैन लगाया जाएगा.
रक्षा उत्पादन में FDI की सीमा 49 प्रतिशत से बढ़ाकर 74 प्रतिशत की गई
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ी घोषणा करते हुए कहा, रक्षा उत्पादन में FDI की सीमा 49 प्रतिशत से बढ़ाकर 74 प्रतिशत की गई है.
रक्षा से लेकर विमान तक, जानें, आर्थिक पैकेज -4 की 10 बड़ी बातें