लाइव अपडेट
CUET UG Result: सीयूईटी का रिजल्ट जारी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज सीयूईटी रिजल्ट जारी कर दिया है. ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो चुका है.
CUET UG Result: तकनीकी कारण से रिजल्ट में हो रही देरी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)की ओर से बताया गया है कि तकनीकी कारण से CUET UG रिजल्ट में देरी हो रही है. रिजल्ट कब तक जारी किया जाएगा, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है.
CUET UG Result: मैरिट लिस्ट नहीं होगी जारी
सीयूईटी यूजी रिजल्ट जारी होने के साथ एनटीए कोई मेरिट लिस्ट या ऑल इंडिया रैंक नहीं जारी करेगा. यानी सीयूईटी की कोई मैरिट लिस्ट जारी नहीं होगी.
CUET UG Result रिजल्ट से पहले जारी होगी फाइनल आंसर की
सीयूईटी रिजल्ट आज रात 10 बजे ऑफिशियल वेबसाइट- cuet.samarth.ac.in पर जारी होगा. रिजल्ट से पहले NTA की ओर से CUET UG Final Answer जारी हो सकती है.
इन वेबसाइट्स पर आएगा CUET UG Result
cuet.samarth.ac.in
CUET Final Answer Key: फाइनल आसंर की कब जारी होगा?
CUET Result के साथ-साथ CUET फाइनल आंसर की भी आज ही जारी किया जाएगा. इसे ऑपिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
CUET UG परिणाम 2022: परसेंटाइल स्कोर
Percentile score = (number of candidates appeared from a session with raw score equal to or less than the candidate)/Total number of candidates appeared in the session
CUET UG परिणाम 2022: मार्किंग स्कीम
सही उत्तर/सबसे सही उत्तर: +5
गलत उत्तर: -1
जिस प्रश्न का आसंर नहीं दिया गया/समीक्षा के लिए चिह्नित: 0
एक से अधिक विकल्प सही हैं: +5 उन लोगों के लिए जिन्होंने किसी भी सही विकल्प को मार्क किया है.
सभी विकल्प सही हैं: +5 उन लोगों के लिए जिन्होंने प्रश्न को अटेम्प्ट किया है.
कोई भी विकल्प सही नहीं है, प्रश्न गलत है या प्रश्न छोड़ दिया गया है: ड्रॉप किए गए प्रश्न को अटेम्प्ट वाले सभी उम्मीदवारों के लिए +5
यूजीसी के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने छात्रों को दी शुभकामनाएं
एम जगदीश कुमार ने कहा, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी आज रात करीब 10 बजे तक सीयूईटी-यूजी के परिणाम घोषित करेगी. छात्रों को शुभकामनाएं."
CUET UG 2022: 30 अगस्त को समाप्त हुई थी परीक्षा
स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए पहली बार आयोजित की गई सीयूईटी-यूजी जुलाई में शुरू हुई थी और 30 अगस्त को समाप्त हुई थी.
यूजीसी के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने यह जानकारी दी
केंद्रीय विश्वविदयालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी)-स्नातक के परिणाम बृहस्पतिवार रात 10 बजे तक घोषित कर दिए जाएंगे. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने यह जानकारी दी है.
आज राज 10 बजे आयेगा सीयूईटी रिजल्ट
Tweet
CUET UG Result 2022: रात 10 बजे तक जारी होगा सीयूईटी रिजल्ट
यूजीसी चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने सीयूईटी यूजी रिजल्ट जारी करने की टाइम को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने बताया है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) रिजल्ट 15 सितंबर रात 10 बजे तक जारी किया जायेगा.
कब जारी होगा CUET UG 2022 रिजल्ट
रिजल्ट को जारी करने की टाइमिंग को लेकर एनटीए की तरफ से कोई ऐलान नहीं किया गया है. रिजल्ट रात तक भी जारी हो सकता है.
CUET UG Result 2022: यहां से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
उम्मीदवार रिजल्ट जारी होने के बाद CUET स्कोरकार्ड एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं.
CUET UG Result 2022: कब हुआ था एग्जाम
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 15 जुलाई से 30 अगस्त के बीच सीयूईटी एग्जाम करवाए थे. सीयूईटी स्कोर के आधार पर स्नातक कोर्स में एडमिशन दिया जाएगा.
CUET UG Result 2022: आज जारी होगा सीयूईटी रिजल्ट
आज सीयूईटी रिजल्ट जारी किये जाने की पूरी संभावना है. करीब 14 लाख स्टूडेंट्स बेसब्री के साथ अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं.
CUET UG Result 2022: 14 लाख छात्र कर रहे रिजल्ट का इंतजार
CUET UG 2022 में लगभग 14 लाख छात्र उपस्थित हुए. इन्हें बेसब्री के साथ रिजल्ट का इंतजार है.
CUET UG Result 2022: गलत उत्तर पर कट जायेंगे इतने मार्क्स
सीयूईटी मार्किंग स्कीम के अनुसार, उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 5 अंक दिए जाएंगे और गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा.
CUET UG Result 2022: ऐसे चेक करें रिजल्ट
cuet.samarth.ac.in पर जाएं.
‘Candidate Activity’ टैब के तहत रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
अपना लॉगिन डिटेल दर्ज करें और मार्क्सशीट देखें.
DU Admission 2022: जानें दिल्ली विश्वविद्यालय के तहत टॉप कॉलेजों के नाम
मिरांडा हाउस (एनआईआरएफ रैंक 1)
हिंदू कॉलेज (एनआईआरएफ रैंक 2)
लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन (5)
आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज (7)
किरोड़ीमल कॉलेज (10)
सेंट स्टीफेंस कॉलेज (11)
श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (12)
हंस राज कॉलेज (14)
श्री वेंकटेश्वर कॉलेज (14)
लेडी इरविन कॉलेज (16)
आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज (18)
दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज (21)
गार्गी कॉलेज (23)
एप्लाइड साइंसेज के भास्कराचार्य कॉलेज (25)
देशबंधु कॉलेज (28)
दौलत राम कॉलेज (29)
मैत्रेयी कॉलेज (34)
दयाल सिंह कॉलेज (35)
शहीद राजगुरु कॉलेज ऑफ एप्लाइड साइंसेज फॉर वीमेन (36)
श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज (39)
कमला नेहरू कॉलेज (40)
रामानुजन कॉलेज (41)
जीसस एंड मैरी कॉलेज (44)