26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भूकंप के बाद भी चिली ने की सफल मेजबानी, ब्राजील बना चैंपियन

सन 1960 में चिली में जबरदस्त भूकंप आया था और हजारों लोग मारे गये थे, लेकिन चिली के उत्साह में कोई कमी नहीं थी. चिली में फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष डिटबॉर्न की भावुक अपील का असर पड़ा और चिली को मेजबानी का मौका मिला. भूकंप के बाद स्टेडियम के निर्माण के साथ पुनर्निर्माण का काम […]

सन 1960 में चिली में जबरदस्त भूकंप आया था और हजारों लोग मारे गये थे, लेकिन चिली के उत्साह में कोई कमी नहीं थी. चिली में फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष डिटबॉर्न की भावुक अपील का असर पड़ा और चिली को मेजबानी का मौका मिला. भूकंप के बाद स्टेडियम के निर्माण के साथ पुनर्निर्माण का काम शुरू हुआ.
चार साल पहले खिताब जीतनेवाली ब्राजील की टीम इस बार भी खिताब की प्रबल दावेदार थी. ब्राजील की टीम में कोई खास बदलाव नहीं हुआ था. ये जरूर था कि पेले अब 21 साल के हो गये थे और उनकी प्रतिभा में दिनों-दिन निखार आ रहा था. उनके साथ गरिंचा जैसे खिलाड़ी भी ब्राजील की शोभा बढ़ा रहे थे, अपने ग्रुप में ब्राजील का प्रदर्शन शुरू से ही शानदार रहा, लेकिन इसके लिए उसे कीमत भी चुकानी पड़ी. ब्राज़ील के पहले मैच से ही पेले जबरदस्त फार्म में थे, लेकिन चेकोस्लोवाकिया के खिलाफ मैच में पेले घायल हो गये.
मैच तो ड्रॉ रहा, लेकिन पेले के जांघ की मांसपेशियां खिंच गयीं. पेले इसके बाद कोई मैच नहीं खेल पाये, उनकी जगह एमारिल्डो को टीम में शामिल किया गया. एमारिल्डो ने अपने खेल से सबका ध्यान खींचा और उन्हें ‘ह्वाइट पेले’ तक कहा गया. साथ ही गरिंचा और वावा पर भी टीम की जिम्मेदारी आ पड़ी, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया भी. मेजबान चिली और इटली के बीच हुआ मैच काफी चर्चित हुआ, लेकिन शानदार प्रदर्शन के कारण नहीं बल्कि मैदान में घटी घटनाओं के कारण.
खिलाड़ी एक-दूसरे से खूब उलझे, इटली के दो खिलाड़ियों को मैदान से बाहर भी किया गया, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ. मेजबान चिली ने यह मैच 2-0 से जीत, तो लिया लेकिन सैंटियागो में हुआ यह मैच गलत कारणों से चर्चा में रहा. क्वार्टर फाइनल में मेजबान चिली ने सोवियत संघ को हराकर एक बड़ा उलटफेर किया. एक अन्य क्वार्टर फाइनल मैच में गरिंचा के शानदार खेल की बदौलत ब्राजील ने इंग्लैंड को 3-1 से पीटा. यूगोस्लाविया ने जर्मनी को हराया तो चेकोस्लोवाकिया ने हंगरी को प्रतियोगिता से बाहर किया.
सेमी फाइनल में चेकोस्लोवाकिया ने यूगोस्लाविया को 3-1 से मात दी तो ब्राजील ने मेज़बान चिली को 4-2 से हराकर लगातार फाइनल में जगह बनायी.विश्व कप फुटबॉल, 1962 की मेजबानी दक्षिणी अमेरिकी देश को फीफा ने सौंपा. इसके पहले दो बार यूरोप में विश्व कप का आयोजन किया गया था. 30 मई से 17 जून तक आयोजित इस विश्व कप में 16 देशों की टीमों ने भाग लिया.
इसमें 32 मैचों में कुल 89 गोल हुए थे. फाइनल में ब्राजील और चेकोस्लोवाकिया की टीमें आमने-सामने थीं. ब्राजील ने तीन गोल करके मैच 3-1 से जीत लिया और लगातार दूसरी बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया.
एक नजर में
मेजबान : चिली
आयोजन तिथि : 30 मई से 17 जून
भाग लेनेवाली टीमें : 16
आयोजन स्थल: 04 शहर
चैंपियन बना : ब्राजील
उपविजेता बना: चेकोस्लोवाकिया
तीसरा स्थान : चिली
चौथा स्थान : यूगोस्लाविया
मैच खेले गये: 32
गोल : 89, दर्शक : 893172
टॉप स्कोर : छह खिलाड़ी (4-4 गोल)
यंग प्लेयर : एफ अल्बर्ट (हंगरी)
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel