22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कमला सुरैया की भूमिका निभाएंगी विद्या बालन

तिरुवनंतपुरम: हिन्दी फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन एक द्विभाषी फिल्म में अंग्रेजी की प्रसिद्ध लेखिका कमला सुरैया की भूमिका निभाएंगी. सुरैया ने अपने बेबाक लेखन से पारंपरिक विचारों को हैरान कर दिया था.मलयाली-अंग्रेजी भाषा में बनने वाली फिल्म सुरैया के घटनापूर्ण और साहित्यिक जीवन के ईद गिर्द घूमती है. फिल्म का निर्देशन पुरस्कृत मलयाली निर्देशक कमल […]

तिरुवनंतपुरम: हिन्दी फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन एक द्विभाषी फिल्म में अंग्रेजी की प्रसिद्ध लेखिका कमला सुरैया की भूमिका निभाएंगी. सुरैया ने अपने बेबाक लेखन से पारंपरिक विचारों को हैरान कर दिया था.मलयाली-अंग्रेजी भाषा में बनने वाली फिल्म सुरैया के घटनापूर्ण और साहित्यिक जीवन के ईद गिर्द घूमती है. फिल्म का निर्देशन पुरस्कृत मलयाली निर्देशक कमल करेंगे.

लेखिका ने अंग्रेजी में कमला दास के नाम से लेखन किया और मलयाली साहित्य में माधवीकुट्टी के नाम से रचना की. 2009 में उनका निधन हो गया. उससे कुछ सालों पहले उन्होंने इस्लाम कबूल करने के बाद नाम बदलकर कमला सुरैया कर लिया था.कमल के अनुसार फिल्म एक पारंपरिक, वास्तविक जीवनी नहीं होगी बल्कि वास्तविक जीवन और काल्पनिक स्थितियों का मिश्रण होगी। शूटिंग अक्तूबर में शुरू होने की उम्मीद है.
त्रिसूर जिले के पुन्नयूरक्कुलम में एक नायर परिवार में जन्मी थीं. प्रसिद्ध कवयित्री बालमणि अम्मा उनकी मां थीं। सुरैया ने अपने पीछे एक समृद्ध साहित्यिक विरासत छोडी है.उनकी सबसे सनसनीखेज और संभवत: सबसे ज्यादा पढी गयी किताब उनका संस्मरण ‘एंते कथा’ :मेरी कहानी: है. उनकी दूसरी महत्वपूर्ण रचनाओं में ‘चाइल्ड मेमॉयर्स’, ‘समर इन कैलकटा’, ‘अल्फाबेट ऑफ लस्ट’, ‘डिसेंडेंट्स’ और संकलित कविताएं हैं.विद्या के साथ फिल्म में मलयाली अभिनेता पृथ्वीराज भी काम कर रहे हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel