मुंबई : अभिनेता अनिल कपूर मानते हैं कि उनके बच्चों सोनम और हर्षवर्द्धन को अपना रास्ता खुद तय करना चाहिए इसीलिए वह उन्हें अभिनय को लेकर कोई सलाह नहीं देते.‘‘वोग बीएफएफएस’ की आगामी कडी में अनिल ने प्रस्तोता कमल सिद्धू को बताया ‘‘हम उन्हें उनके अनुभवों के आधार पर आगे बढने दें.’ यही भावनाएं शो में मौजूद अभिनेता अर्जुन कपूर ने जाहिर कीं जो अनिल कपूर के भतीजे हैं.
उन्होंने कहा ‘‘मैं हमेशा से मानता हूं कि आपकी पसंद आपकी अपनी होनी चाहिए क्योंकि आने वाले कल में चाहे सफलता मिले या असफलता मिले, आप किसी को जिम्मेदार न ठहराएं और यह न कहें कि आपने मुझे यह करने के लिए कहा था। आपके अंदर से स्वाभाविक सकारात्मक प्रतिक्रिया आनी चाहिए.’ ‘‘ईश्कजादे’ के कलाकार अर्जुन कपूर ने बताया कि उनके चाचा ने उनसे कभी नहीं कहा कि वह अच्छा अभिनेता कैसे बन सकते हैं.‘‘वोग बीएफएफएस’ की यह कडी इसी शनिवार को कलर्स चैनल पर प्रसारित होगी