मुंबई : गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री परवीन बॉबी की अंतिम इच्छा 11 साल बाद पूरी होने वाली है. बंबई उच्च न्यायलय ने आज एक फैसले में कहा कि परवीन बॉबी अपनी कमाई का ज्यादातर हिस्सा बच्चों व औरतों के लिए खर्च करना चाहती थीं.अदालत ने इस पर मुहर लगा दी है.उनके मरने के बाद परिजनों के बीच संपत्ति को लेकर विवाद था.
गौरतलब है कि परवीन बॉबी का 2005 में जुहू के एक अपार्टमेंट में निधन हो गया था. इसके बाद परवीन बॉबी के कई रिश्तेदारों ने उनकी संपत्ति पर दावा किया था. बॉबी का मुंबई, जूनागढ़, गुजरात में घर है. उन्होंने अपने पीछे बैंकों में कुछ फिक्सड डिपॉजिट व ज्वैलरी छोड़ा है.
संपत्ति को लेकर परिजनों के बीच विवाद के बाद परवीन के एक अंकल ने कोर्ट में वसीयत के दस्तावेज पेश किये थे. दस्तावेज में इस बात का उल्लेख था कि उनकी संपत्ति से ट्रस्ट का निर्माण हो. इसके 70 प्रतिशत पैसों से औरतों व बच्चों के लिए सामाजिककार्य हो. दस प्रतिशत उनके स्कूल संत जेवियर, अहमदाबाद को दान दिया जाये और 20 प्रतिशत पैसे उनके चाचा के नाम किया जाये.