लाइव अपडेट
बोमन ईरानी की मां का निधन
बॉलीवुड अभिनेता बोमन ईरानी की मां का निधन हो गया है वह 94 साल की थीं। मां के निधन की जानकारी खुद अभिनेता ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को दी है. अभिनेता ने बताया कि उनकी मां ने नींद में ही अपनी आखिरी सांस ली और इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
वरुण धवन ने शर्टलेस तस्वीर से उड़ाएं फैंस के होश
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) इन दिनों अपनी फिल्मों की तैयारियों में व्यस्त हैं. जी हां, आज एक्टर का बड़ा ही बदला हुआ अंदाज हमें देखने को मिला. आज मुंबई में तेज बारिश का प्रकोप जारी है, जहां आज वरुण अपने जिम की बालकनी में खड़े होकर बारिश में नहाते नजर आए. इस दौरान वरुण धवन ने अपने बचपन के दिनों को भी याद किया.
दिलीप कुमार की तबीयत में सुधार, कल अस्पताल से मिल सकती है छुट्टी
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की तबीयत में सुधार हो रहा है. इस बात की जानकारी दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस के साथ शेयर की गई है. दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के ट्विटर पर किए गए ट्वीट में कहा गया है कि उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है.
Tweet
अजय देवगन की फिल्म में इस हसीना की इंट्री
खबरें हैं कि अजय देवगन तमिल फिल्म कैथी (Kaithi) के हिंदी रीमेक में भी नजर आ सकते हैं. फिल्म में वो लीड रोल निभाते नजर आयेंगे. अब इस मूवी की लीड एक्ट्रेस की चर्चा जोरों पर है. हालांकि ओरिजनल तमिल फिल्म में कार्थी के अपोजिट कोई हीरोइन नहीं थी, लेकिन स्क्रिप्ट में थोड़ा बदलाव किया गया है. बॉलीवुडलाईफ की रिपोर्ट के अनुसार, काजल अग्रवाल फिल्म में नजर आ सकती हैं.
अर्शी खान का नया शो
क्या आपको 'राखी (सावंत) का स्वयंवर' और राहुल (महाजन) दुल्हनिया ले जाएंगे जैसे शो याद हैं? अब स्वयंवर का एक और सीजन जल्द ही बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट अर्शी खान के साथ 'स्वयंवर' के रूप में लॉन्च होने वाला है. वह अपने स्वयंवर शो 'आयेंगे तेरे सजना' में नजर आएंगी, जिसके अगस्त में लॉन्च होने की उम्मीद है. टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह शो अप्रैल के आसपास शुरू होने वाला था, लेकिन COVID-19 की दूसरी लहर के कारण, शूटिंग बाधित हो गई. इस शो को राहुल महाजन होस्ट कर सकते हैं. हालांकि, अर्शी खान और न ही राहुल की ओर से इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है.
दिलीप कुमार की स्वास्थ्य में हो रहा सुधार
दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद पीडी हिंदुजा में अस्पताल में 6 जून को आईसीयू में भर्ती कराया गया था. हालांकि वेंटिलेटर पर नहीं थे. लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो दिलीप कुमार के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है और उनकी सांस फूलने की समस्या भी कम हो रही है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, दिलीप कुमार का इलाज कर रहे पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. जलील पारकर ने यह जानकारी दी है कि वे अभी भी ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं लेकिन उसकी हालत अब स्थिर है. सब कुछ ठीकठाक रहा तो उन्हें 2-3 दिनों में अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.
Tweet