लाइव अपडेट
गिगी हदीद ने अपनी गिरफ्तारी पर तोड़ी चुप्पी
गिगी हदीद को हाल ही में अमेरिका से केमैन द्वीप के लिए उड़ान भरने के बाद मारिजुआना और नशीली दवाओं के सामान रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. अपनी गिरफ्तारी और जमानत की हालिया खबरों के बीच, मॉडल अपनी केमैन आइलैंड यात्रा की नई तस्वीरों इंस्टाग्राम पर शेयर की है. मॉडल ने केमैन आइलैंड्स से अपने कई छुट्टियों के लुक को साझा किया. तसवीरों के कैप्शन में लिखा, “अंत भला तो सब भला.”
सिद्धार्थ कियारा को देख फैंस हुए एक्साइटेड
जाह्नवी कपूर की ग्लैमरस अदाएं
गिगी हदीद को मारिजुआना रखने के आरोप में किया गया गिरफ्तार
गिगी हदीद को कथित तौर पर केमैन द्वीप में छुट्टियां मनाते समय मारिजुआना रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के समय स्टार अपनी दोस्त लिआ निकोल मैक्कार्थी के साथ यात्रा कर रही थी. केमैन मार्ल रोड के अनुसार, 10 जुलाई को हवाई अड्डे पर पहुंचने पर अधिकारियों द्वारा उसके सामान की स्कैनिंग के बाद उसे पकड़ लिया गया. स्कैन के बाद उनके सामान की तलाशी ली गई. 12 जुलाई को अदालत में पेश होने के बाद दोनों महिलाओं ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. उन पर 1,000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया.
बवाल फिल्म की स्क्रीनिंग में टीवी स्टार्स ने भी जमाई महफिल
तृप्ति डिमरी, करिश्मा तन्ना, मृणाल ठाकुर और राधिका मदान जैसे टीवी सेलेब्स ने भी बवाल फिल्म की स्क्रनिंग अटेंड किया. सभी ब्लैक आउटफिट में कहर ढा रहे थे. तमन्ना ने मोनोक्रोम लुक पहना था, नुसरत भरुचा ने व्हाइट ड्रेस कैरी किया हुआ था, नोरा फतेही ने बार्बी टॉप और डेनिम पहना था, जबकि एली अवराम ने ऑलिव ग्रीन आउटफिट पहना था.
वरुण-जाह्नवी की जोड़ी लगी सुपरहिट
वरुण ने कार्पेट पर अपनी लेडीलव नताशा दलाल के साथ पोज दिए. वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म स्क्रीनिंग में डैडी धवन और मां धवन यानी डेविड धवन और करुणा धवन भी शामिल हुए. वरुण की मां ने चमकीले कपड़े पहने थे और बहुत सुंदर बॉस लेडी लग रही थीं.
बवाल फिल्म की स्क्रीनिंग
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवण और जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म बवाल 21 जुलाई को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. य़े फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने वाली है. जान्हवी कपूर और वरुण धवन हर जगह अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. ट्रेलर से लेकर केमिस्ट्री, गाने और कहानी तक पर खूब बवाल हो रहा है. बीते दिनों बॉलीवुड स्टार्स के लिए बवाल फिल्म की स्पेशल स्क्रिनिंग रखी गई. जिसमें वरुण धवण अपनी पत्नी नताशा दलाल संग पहुंचे. कपल ने हाथों में हाथ डालकर धमाकेदार एंट्री की. बाद में फिल्म के एक्टर और एक्ट्रेस ने भी पैपराजी के सामने पोज दिया. बवाल की स्पेशल स्क्रीनिंग में जान्हवी कपूर का परिवार, पिता बोनी कपूर, बहन खुशी कपूर, भाई अर्जुन कपूर और बहन अंशुला कपूर भी शामिल हुए.