लाइव अपडेट
साथ में नजर आएंगे शाहरुख खान- अल्लू अर्जुन
नोरा फतेही का दिलकश अंदाज
कृति सेनन की महंगी कार
पलक तिवारी का बोल्ड अंदाज
शिवांगी जोशी को मिला बड़ा ऑफर
शिवांगी जोशी, कुशाल टंडन के अपोजिट एकता कपूर के आने वाले शो में काम करेंगी. टेली चक्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस नये शो का नाम बरसातें है. हालांकि शो के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह शो एक प्रेम कहानी होगी. इसमें शिवांगी डबल रोल निभाएंगी. कुशाल और शिवांगी मुख्य किरदार निभाएंगे. एक्ट्रेस एक पत्रकार की मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी
वेब सीरीज रफूचक्कर का टीजर हुआ रिलीज
जियो स्टूडियोज की आगामी कॉन ड्रामा वेब सीरीज रफूचक्कर का आज टीज़र और पोस्टर रिलीज़ कर दिया है. रफूचक्कर से ओटीटी स्पेस में डेब्यू करनेवाले अभिनेता मनीष पॉल इसमें एक ठग की दिलचस्प किरदार में नजर आनेवाले है.यह वेब सीरीज़ 15 जून को JioCinema पर रिलीज़ होगी.
माधुरी दीक्षित के बेटे हुए ग्रेजुएट
माधुरी दीक्षित के छोटे बेटे रियान नेने ग्रेजुएट हो गए. एक्ट्रेस ने इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर दिया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, गर्व का क्षण: मेरे शानदार सितारे को नई ऊंचाइयों पर पहुंचने के लिए बधाई.
स्टाइलिश लुक में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई मलाइका अरोड़ा
आमिर खान की बेटी आयरा खान ऑटो में आई नजर
फ़िल्म जरा हटके जरा बचके में खास भूमिका में नजर आ रहे एक्टर इन्नामूल हक़
एक्टर इन्नामूल हक़ बहुत ही जल्द विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर फ़िल्म जरा हटके और जरा बचके में नजर आनेवाले हैं. इन्नामूल कहते हैं कि," विक्की कौशल और सारा अली खान दोनों ही बड़े मजेदार लोग हैं. दोनों के साथ काम करके मुझे बड़ा ही मजा आया. वे बहुत डाउन टू अर्थ है और उनमें काम सीखने का एक जबरदस्त जज्बा हैं. दोनों में कोई ईगो नही हैं. जिससे भी कुछ सीखने मिल जाये तो वो जरूर सीखते हैं. सेट पर बहुत फ्रेंडली रहते हैं. किसी को चिल्लाना नही, कोई टैन्टरम नही. बहुत ही सादगी से सबसे बड़े ही प्यार से रहते हैं. मुझे इनसे बहुत रेस्पेक्ट मिला.
फिल्म आदिपुरुष का नया गीत राम सिया राम हुआ रिलीज
ओम राउत की आगामी फिल्म आदिपुरुष का नया गीत राम सिया राम है आज रिलीज हो गया है. यह गाना एक लोकप्रिय भजन का रीक्रिएटेड वर्जन है.
धनुष का नया लुक वायरल
रणवीर सिंह का पापा के साथ विज्ञापन
अबू धाबी पर्यटन के लिए एक नए विज्ञापन में अभिनेता रणवीर सिंह अपने पिता जगजीत सिंह भवनानी के साथ नजर आए. @VisitAbuDhabi ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें पिता-पुत्र की जोड़ी शहर के समुद्र तट पर आराम कर रही है. जबकि रणवीर ने अपने पिता को यह कहते हुए धन्यवाद दिया कि उन्हें 'इसकी आवश्यकता थी', जगजीत ने जवाब दिया कि 'और भी बहुत कुछ करना है'. इसके बाद रणवीर और जगजीत ने मॉल, एक म्यूजियम का दौरा किया.
Tweet
रोडीज 19 का नया वीडियो वायरल
डांस करते वक्त राखी सावंत की ड्रेस में फंस गये विक्की कौशल
अभिनेता विक्की कौशल, IIFA 2023 में शीला की जवानी पर डांस करते हुए राखी सावंत के आउटफिट में फंस गए. इस घटना का एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है. क्लिप की शुरुआत राखी, सारा अली खान और विक्की के साथ चिकनी चमेली की धुन पर नाचने से हुई. फिर विक्की ने कहा, "चलो शीला की जवानी पर डांस करते हैं." राखी सावंत, सारा और विक्की फिर नाचने-गाने लगे. जैसे ही उन्होंने डांस किया, विक्की गलती से राखी की ड्रेस पर चढ़कर गए. वीडियो में देखिये आगे क्या हुआ.
Tweet