लाइव अपडेट
कैटरीना के हाथों में लगेगी विक्की के नाम की मेहंदी
कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी राजस्थान के सवाई माधोपुर के होटल सिक्स सेंस फोर्ट में हो रही है. कैट के हाथों में सोजत की मेहंदी लगेगी.
रोहित शेट्टी नहीं शामिल होंगे शादी में
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्ममेकर रोहित शेट्टी, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी में शामिल नहीं हो पाएंगे. कपल ने रोहित को बुलाया था, लेकिन वो काम की वजह से इसे अटेंड नहीं कर पाएंगे. बता दें कि रोहित फिल्म सर्कस को लेकर बिजी चल रहे है.
ये होगा खाने का मेन्यू
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी में कचौरी, दही भल्ले, फ्यूजन चार्ट, गोलगप्पा, पान और भारतीय व्यंजनों के अलग-अलग स्टाल है. ट्रेडिशनल राजस्थानी क्यूजिन दाल बाटी चूरमा, ब्लू- व्हाइट टिफ्फनी केक और एक्सॉटिक डिशेज भी शामिल होगी.
कई फिल्मों में साथ में नजर आएंगे कैट- विक्की
कई मेकर्स अपनी फिल्म में लिए कैटरीना कैफ औऱ विक्की कौशल को लेना चाहते है. हनीमून से लौटने के बाद वो साथ में कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर सकते है.
इस जगह पर कैट- विक्की हनीमून पर जाएंगे
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कैटरीना कैफ और विक्की कौशल शादी के बाद हनीमून के लिए मालदीव जाने वाले हैं.
विक्की कौशल-कैटरीना की शादी में परफॉर्मेंस नहीं देंगे गुरदास मान
ऐसा कहा जा रहा था कि विक्की कौशल-कैटरीना कैफ की शादी में गुरदास मान परफॉर्मेंस देने वाले हैं. लेकिन ऐसा नहीं है. सिंगर ने खुद कहा कि वो फैमिली फ्रेंड के तौर पर शादी में शामिल होने आए है.
शादी से पहले त्रिनेत्र गणेश मंदिर में मत्था टेकेगा कपल
लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नयी जिंदगी की शुरुआत से पहले कैटरीना कैफ और विक्की कौशल रणथंबोर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर में मत्था टेकने वाले हैं.
'रातां लम्बियां' की लिप-सिंक कर इंटरनेट सेंसेशन बने तंजानिया के भाई बहन का ये वीडियो देखा आपने?
गुरदास मान ने कपल को दिया आशीर्वाद
शादी के मेहमानों के लिए विक्की और कैटरीना का वेलकम नोट वायरल
Tweet
विक्की की एक्स गर्लफ्रेंड हरलीन सेठी का पोस्ट वायरल
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी की तैयारियों के बीच विक्की की एक्स गर्लफ्रेंड हरलीन सेठी ने अजीबो-गरीब पोस्ट किया है. उन्होंने 'टोस्ट' नाम के एक बुक का फोटो डालकर लिखा, "निरंतर जीवन के अर्थ की तलाश करना टोस्ट के अर्थ की तलाश करने जैसा है...कभी-कभी सिर्फ टोस्ट खाना बेहतर होता है.'' आपको बता दें कि हरलीन और विक्की कौशल के अफेयर की खबरें उड़ी के समय से आ रही थी. हालांकि कैटरीना के चलते दोनों का ब्रेकअप हो गया. अब विक्की ने हरलीन को शादी का कार्ड नहीं भेजा है.
तेरी ओर गाने पर डांस करेंगी कैटरीना
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की संगीत को लेकर एक और नया अपडेट सामने आया है. कैट और विक्की अपनी संगीत में काला चश्मा गाने के अलावा तेरी ओर पर भी परफॉर्म करेंगे. दोनों कपल की शादी में शामिल होने के लिए राधिका मदान भी आ चुकी हैं.
ऐसा होगा कैट-विक्की की शादी का कैक
लेटेस्ट अपडेट के अनुसार विक्की कौशल और कैटरीना कैफ अपनी शादी में इटली के शेफ की ओर से डेकोरेट किए गए केक को कट करेंगे. यह केक नीले और सफेद रंग का होगा. जिसमें पांच लेयर होगा. ये कपल अपनी शादी को ग्रैंड सेलिब्रेशन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है. अन्य व्यंजनों में कचौरी, दही भल्ला, फ्यूजन चाट, दाल बाटी चूरमा, विभिन्न दालों से बनी लगभग 15 प्रकार की दाल, पान और गोल गप्पे सहित कई अन्य फूड शामिल हैं.
कैट-विक्की की शादी में सलमान-अक्षय नहीं होंगे शामिल
कैटरीना कैफ-विक्की कौशल की शादी में मेहमान पहुंचना शुरू हो गए हैं. दोनों की शादी में अबतक कबीर खान, शरवरी, नेहा धूपिया और अंगद बेदी एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए हैं. अब इस शादी की पूरी गेस्ट लिस्ट सामने आ गई हैं. जिसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री से सिर्फ 9 लोगों का नाम ही गेस्ट लिस्ट में मौजूद है. इस लिस्ट में न तो सलमान का के किसी फैमिली का नाम है, न ही उनके दोस्त अक्षय कुमार का नाम शामिल है.
कटरीना-विक्की की गेस्ट लिस्ट में सिर्फ इन लोगों का नाम
फराह खान
करण जौहर
नित्या मेहरा
अंगद बेदी
नेहा धूपिया
शारवरी वाघ (सनी कौशल की गर्लफ्रेंड)
कबीर खान
मिनी माथुर
अंगिरा धर
डॉक्टर ज्वेल गमाडिया ( कटरीना होलिस्टिक डॉक्टर)
यासमीन कराचीवाला ( कटरीना की ट्रेनर)
अमित ठाकुर ( हेयर स्टाइलिस्ट)
डेनियल (मेकअप आर्टिस्ट)