23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Khatron Ke Khiladi 10, Grand Finale: करिश्‍मा तन्‍ना के बाद धर्मेश बने दूसरे फाइनालिस्‍ट, करण को मिला ये ‘अवॉर्ड’

Khatron Ke Khiladi 10, Grand Finale,Updates: 'खतरों के खिलाड़ी 10' की पहली फाइनालिस्ट करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) मिल गई हैं. उन्होंने बलराज सयाल को फिनाले टास्क में मात दी. करिश्‍मा ने आग से खेलते हुए काफी कम समय में टास्‍क पूरा कर लिया. शो में फिलहाल करण पटेल, धर्मेश और बलराज सयाल एकदूसरे को टक्कर दे रहे हैं. आज की शो को अपना दूसरा फाइनलिस्ट मिल जाएगा. दर्शक इस सीजन के विनर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यहां देखें पल पल का अपडेट...

लाइव अपडेट

करण को मिला ये 'अवॉर्ड'

शो में ग्रैंड फिनाले की मस्‍ती जारी है. शो में कंटेस्‍टेंट को एंटरटेन करने हर्ष लिंबाचिया पहुंचे है. उन्‍होंने करण पटेल को एबोर्ट किंग (बीच में स्‍टंट छोड़ देना) से नवाजा है. दरअसल करण ने शो के दौरान कई टास्‍क एबोर्ट किए थे.

करण और बलराज में से फाइनालिस्‍ट होगा कौन?

करिश्‍मा तन्‍ना और धर्मेश फाइनल में पहुंच चुके हैं. वहीं करण और बलराज में फाइनल टास्‍क होगा इसके बाद ही शो को एक और फाइनालिस्‍ट मिल पाएगा. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि शो के फाइनल में कौन पहुंचेगा.

धर्मेश ने दी करण को मात

शो का दूसरा फाइनालिस्‍ट बनने के लिए रोहित शेट्टी ने धर्मेश, बलराज सयाल और करण पटेल को दो ट्रकों वाला टास्‍क दिया. इस टास्‍क में एक ट्रक में लगे झंडे को दूसरे ट्रक में लगाना था. लेकिन ट्विस्‍ट ये था कि एकदूसरे के आसपास चलते हुए ट्रक में ये टास्‍क करना था. धर्मेश यह टास्‍क जीत गए हैं और वह फाइनल में पहुंच गए हैं.

करिश्‍मा तन्‍ना पहली फाइनालिस्ट

'खतरों के खिलाड़ी 10' की पहली फाइनालिस्ट करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) मिल गई हैं. उन्होंने बलराज सयाल को फिनाले टास्क में मात दी. करिश्‍मा ने आग से खेलते हुए काफी कम समय में टास्‍क पूरा कर लिया.

कई खतरनाक स्‍टंट का गवाह बना ये सीजन

'खतरों के खिलाड़ी 10' में कई ऐसे स्‍टंट फिल्‍माए गए जो इससे पहले किसी भी सीजन में नहीं किए गए थे. इस सीजन में कंटेस्‍टेंट की डर ने जमकर क्‍लास ली.

करिश्‍मा तन्‍ना का विनर मान रहे लोग

दरअसल, हाल ही में एकता कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह करिश्मा को बधाई देती नजर आई थी. इस वीडियो में बैकग्राउंड में करिश्मा तन्‍ना नाचती नजर आईं थी. इस बधाई को खतरों के खिलाड़ी 10 जीतने से जोड़ कर देखा जा रहा है. उन्‍हें विनर बताया जा रहा है. क्योंकि एक दिन पहले ही शो का फिनाले शूट हुआ है. सोशल मीडिया पर लगातार लोग करिश्‍मा तन्‍ना को बधाई दे रहे हैं.

फिनाले में नहीं दिखेंगे बलराज

फिनाले एपिसोड में बलराज सयाल शामिल नहीं हो पायेंगे. वह अपने माता पिता के पास पंजाब में हैं. दर्शक जरूर बलराज की शानदार कॉमिक टाइमिंग और मनोरंजन की खुराक मिस करेंगे. हालांकि, दर्शकों को उनके साहसी स्टंट देखने को मिलेंगे, जो उन्होंने पिछले साल बुल्गारिया में शूट किया था. बलराज के साथ, करण पटेल, धर्मेश यलैंडे, करिश्मा तन्ना ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे थे.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel