राजू श्रीवास्तव का कल होगा अंतिम संस्कार, यूपी विधानसभा में रखा गया 2 मिनट का मौन
**EDS: FILE PHOTO** New Delhi: In this file photo dated July 31, 2015 comedian Raju Srivastava at Parliament house complex in Delhi. Srivastava died after 41 days in Delhi hospital on Wednesday, Sept. 21, 2022. (PTI Photo/Kamal Singh)(PTI09_21_2022_000025B)
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में दिल्ली में निधन हो गया. उनके परिवार ने इसकी पुष्टि की है. सीने में दर्द और जिम में वर्कआउट के दौरान गिरने के बाद उन्हें 10 अगस्त को एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया था. वो लगातार वेंटिलेटर पर थे. लेकिन बीच में ऐसी खबरें आईं कि उनकी हालत में सुधार हो रहा है. उनकी पत्नी शिखा ने प्रशंसकों से दुआ करने की अपील की थी. लेकिन वो अब हमारे बीच नहीं रहे. बता दें कि राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार गुरुवार सुबह 9.30 बजे दिल्ली में होगा.
विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है जो अस्पताल के बाहर की है.
एम्स के डॉक्टर ने पोस्टमार्टम के बाद जारी किया बयान
एम्स के फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग के डॉ सुधीर गुप्ता ने साझा किया है कि पोस्टमॉर्टम के बाद राजू श्रीवास्तव का शव उनके परिवार को सौंप दिया गया है. उन्होंने श्रीवास्तव के शव परीक्षण के बारे में भी विवरण साझा किया और खुलासा किया कि इस प्रक्रिया में किसी विच्छेदन की आवश्यकता नहीं थी.
आमिर खान प्रोडक्शंस ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक व्यक्त किया
आमिर खान प्रोडक्शंस ने ट्वीट किया, "आप हमारी यादों में हमेशा जीवित रहेंगे राजू श्रीवास्तव जी. इस दुनिया में इतनी खुशी और हंसी फैलाने के लिए धन्यवाद. भगवान आपके प्रियजनों को शक्ति दें। 🙏,"
जिन्होंने स्टैंडअप कॉमेडी को दिलवायी पहचान
हिमांशी खुराना ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि, उन्होंने स्टैंडअप कॉमेडी को पहचान दिलाई थी.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार गुरुवार सुबह 9.30 बजे दिल्ली में किया जाना है. राजू श्रीवास्तव के परिवार के सदस्य- उनकी पत्नी शिखा, बेटा आयुष्मान और बेटी अंतरा इस समय एम्स में हैं. पहले परिवार राजू के पार्थिव शरीर को मुंबई या कानपुर ले जाने की सोच रहा था.
भावुक हुए रवि किशन
रवि किशन ने राजू श्रीवास्तव को याद करते हुए एक इमोशनल वीडियो शेयर किया.
राजू श्रीवास्तव का बुधवार को निधन हो गया. उनके भाई दीपू श्रीवास्तव ने पीटीआई से बात की और कहा, “मुझे सुबह फोन आया कि वह नहीं है. वाकई दुर्भाग्यपूर्ण खबर है. वह 40 दिनों से अधिक समय से अस्पताल में जीवन के लिए संघर्ष कर रहे थे. सुबह 10.20 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
'उन्होंने पूरे देश को हंसाया'
सुनील ग्रोवर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा, "RIP राजू श्रीवास्तव जी. उन्होंने पूरे देश को हंसाया. आज दुख की बात है कि वह बहुत जल्द चले गए. परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदना. "
राजू श्रीवास्तव की पत्नी ने कही ये बात
राजू श्रीवास्तव के निधन के बाद से उनकी पत्नी शिखा श्रीवास्तव सदमे में हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, "मैं अभी बात करने में हालत में नहीं हूं. मैं अभी क्या साझा या कह सकती हूं? उसने बहुत संघर्ष किया, मैं वास्तव में उम्मीद कर रही थी और प्रार्थना कर रही थी कि वो इससे बाहर आए. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ. मैं बस इतना ही कह सकती हूं कि वह एक सच्चे सेनानी थे."
द्रौपदी मुर्मू ने जताया दुख
द्रौपदी मुर्मू ने राजू श्रीवास्तव पर दुख जताते हुए कहा, 'प्रख्यात हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी का असामयिक निधन बेहद दुखद है. अपनी हास्यपूर्ण प्रस्तुतियों से, दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने की उनमें विलक्षण प्रतिभा थी. उनके प्रभाव से भारत में हास्य के मंचन को नई पहचान मिली. उनके परिवार एवं प्रशंसकों को मेरी शोक संवेदनाएं.'
राजू श्रीवास्तव के पार्थिव शरीर को उनके नई दिल्ली स्थित आवास पर ले जाया जाएगा. अंतिम संस्कार 22 सितंबर कल सुबह 9:30 बजे होगा.
भारती सिंह कुछ समझ नहीं पा रही हैं
भारती सिंह ने कहा कि, वह राजू श्रीवास्तव के निधन के बाद दर्द में हैं. आईएएनएस से बात करते हुए भारती ने कहा, "मैं शूटिंग पर हूं और सभी को हंसाना है, लेकिन मुझे नहीं पता कि यह कैसे करना है. मुझे दर्द हो रहा है लेकिन फिर भी मैं किसी से यह नहीं कह सकती कि मैं रोना चाहती हूं. मैंने उनकी फिल्में देखी हैं और एक कॉमेडियन के रूप में मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है, लेकिन अब कॉमेडी के बादशाह के नहीं रहने पर हमारा मार्गदर्शन कौन करेगा. मैंने उन्हें 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' में देखा, उन्होंने मुझे बहुत प्रेरित किया. यह पूरे देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है."
अजय देवगन ने कॉमेडियन के निधन पर जताया शोक
अजय देवगन ने ट्वीट किया, “अपने जीवनकाल में आपने हमें स्क्रीन पर और बाहर, हंसी और अधिक हंसी का उपहार दिया. आपका असामयिक निधन मुझे बहुत दुखी कर गया है. RIP राजू. शांति. ईश्वर आपके परिवार को इस शोक की घड़ी में शक्ति प्रदान करें.”
कानपुर नहीं लाया जायेगा राजू श्रीवास्तव का पार्थिव शरीर
राजू श्रीवास्तव के निधन की खबर आते ही कानपुर के उनके नया पुरवा किदवई नगर निवास पर चाहने वालों की भीड़ लगना शुरू हो गयी है. कहा जा रहा था राजू का पाथिव शरीर कानपुर लाई जा सकती है. लेकिन अब खबरें हैं कि उनका पार्थिव शरीर कानपुर नहीं लाया जायेगा. दिल्ली में ही अंतिम संस्कार होगा. उनके करीबी दिल्ली रवाना हो गये हैं.
एक मंझे हुए कलाकार थे
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया, ‘‘ सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार, राजू श्रीवास्तव जी के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ है. वे एक मंझे हुए कलाकार होने के साथ-साथ एक बेहद ज़िंदादिल इंसान भी थे. सामाजिक क्षेत्र में भी वे काफ़ी सक्रिय रहते थे. उनके शोकाकुल परिवार एवं प्रशंसकों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. ओम शांति.''
अमित शाह ने बताया अद्भुत प्रतिभा के धनी
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राजू श्रीवास्तव का एक विशिष्ट अंदाज था और अपनी अद्भुत प्रतिभा से उन्होंने सभी को प्रभावित किया. उन्होंने कहा, ‘‘उनका निधन कला जगत के लिए एक बड़ी क्षति है. मैं उनके परिजनों व प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें.''
पीएम मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, राजू श्रीवास्तव ने हंसी, हास्य और सकारात्मकता के साथ हमारे जीवन को रोशन किया. वह हमें बहुत जल्द छोड़कर चले गये लेकिन वह वर्षों तक अपने समृद्ध काम की बदौलत अनगिनत लोगों के दिलों में जीवित रहेंगे. उनका निधन दुखद है. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना. शांति.
राजू श्रीवास्तव की मौत ने सभी लोगों को सदमे में डाल दिया है. उनकैे निधन से फैंस काफी ज्यादा दुखी है. किसी को यकीन नहीं हो रहा कि गजोधर भैया अब हमारे बीच नहीं है. फैंस सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. उन्होंने '#rajusrivastava', 'AIIMS' और 'राजू श्रीवास्तव' जैसे कीवर्ड ट्रेंड करवा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, अलविदा राजू भाई...आपको हमेशा याद रहेगा..एक अन्य यूजर ने लिखा, यकीन नहीं हो रहा है..
कैलाश खेर ने वीडियो शेयर कर दी श्रद्धांजलि
चर्चित गायक कैलाश खेर ने वीडियो शेयर कर राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने कहा, हमारे पारिवारिक मित्र तथा बड़े भाई राजू श्रीवास्तव जी @iRajuSrivastava के देहावसान का समाचार अत्यन्त पीड़ादायक. परेमेश्वर दिवंगत आत्मा को सद्गति प्रदान करें॥ परिवार को सँभलने की शक्ति दें. अनन्त प्रार्थना॥ नमो शान्ति ॐ.
राजू श्रीवास्तव अपने पीछे पत्नी शिख श्रीवास्तव और दो बच्चे आयुष्मान और अंतरा को छोड़ गये हैं. उनके सोशल मीडिया पर फैमिली संग कई तस्वीरें मौजूद है.
राजपाल यादव ने दी श्रद्धांजलि
बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव ने अपने दोस्त राजू श्रीवास्तव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट किया, इस नुकसान का बताने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है. आपने हम सबको बहुत जल्दी छोड़ दिया है. आप बहुत याद आओगे मेरे भाई. मैं बस इस पर विश्वास नहीं कर सकता.' इसके साथ उन्होंने टूटे दिल को इमोजी भी साझा किया है.
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन के बाद फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने उनके परिवार से बात की. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'राजू श्रीवास्तव के परिवार से बात की. वो अब नहीं रहा. आधे घंटे पहले निधन हो गया. उद्योग जगत को बड़ा नुकसान. परिवार और निकट के लोगों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना. मैं तुम्हें कभी नहीं भूलूंगा. ओम शांति! ”.
मनोरंजन जगत में 1980 के दशक के अंत से सक्रिय राजू श्रीवास्तव को 2005 में स्टैंड-अप कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' के पहले सीजन में भाग लेने के बाद खासी लोकप्रियता मिली थी. उन्होंने ‘मैंने प्यार किया', ‘बाजीगर', ‘बॉम्बे टू गोवा' (रीमेक) और ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया' जैसी फिल्मों में अभिनय किया. वह ‘बिग बॉस' सीजन तीन में नजर आए थे. वह उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष भी थे.
बेटे को फोन पर मिली सूचना
दीपू श्रीवास्तव ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया, ‘‘मुझे करीब आधे घंटे पहले परिवार वालों ने फोन करके उनके गुजर जाने की सूचना दी. वह 40 से अधिक दिन से अस्पताल में भर्ती थे.'' अस्पताल के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, राजू श्रीवास्तव को सुबह 10 बजकर करीब 20 मिनट पर मृत घोषित किया गया.
कुमार विश्वास ने जताया दुख
कुमार विश्वास ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट किया, 'राजू भाई ने आख़िर ईश्वर के लोक की उदासी से लड़ने के लिए, सांसारिक यात्रा से विराम ले ही लिया. उनके संघर्ष के दिनों से लेकर यश के शिखर तक की यात्रा के सैकड़ों संस्मरण आँखों के आगे तैर रहे हैं. उदास लोगों को मुस्कराहट की ईश्वरीय सौग़ात देने वाले सिकंदर को अंतिम प्रणाम भाई.'
राजू श्रीवास्तव का निधन
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में दिल्ली में निधन हो गया है. उनके परिवार ने इसकी पुष्टि की है. सीने में दर्द और जिम में वर्कआउट के दौरान गिरने के बाद उन्हें 10 अगस्त को एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया था.
Senior Journalist having over 10 years experience in Digital, Print and Electronic Media.Good writing skill in Entertainment Beat. Fellow of Centre for Cultural Resources and Training .