सिद्धार्थ शुक्ला की मौत ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. इस खबर के बाद शहनाज गिल सदमे में चली गई थी. उनका रो-रोकर बुरा हाल था. हालांकि अब एक्ट्रेस धीरे-धीरे अपनी नॉर्मल लाइफ में वापस आ रही है. लेकिन एक वक्त था, जब उन्हें हर मौके पर सिड के लिए रोते-बिलकते देखा जाता था. सिड के निधन के बाद उनका हाल जिसने भी देखा, उसके आंखों में आसू आ गया था. जब एक्ट्रेस आखिरी बार सिड को विदा करने के शमशान घाट पहुंची थी, तो उनकी हालत काफी खराब थी. वह हाश में नहीं थी, बस-सिद्धार्थ-सिद्धार्थ कहकर रो रही थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ शुक्ला की मृत्यु से कुछ घंटे पहले शहनाज मौजूद थी. सिड की तबीयत जब खराब हो गई तो, उन्होंने उसे की गोद में सोए हुए थे. ऐसा बताया जाता है कि सिद्धार्थ शुक्ला ने शहनाज की गोद में ही अपना दम तोड़ दिया.
लेटेस्ट वीडियो
Sidharth Shukla Death Anniversary: सिद्धार्थ शुक्ला के बाद ऐसा था शहनाज गिल का हाल, जिसने देखा रो पड़ा
सिद्धार्थ शुक्ला ने महज 40 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. आज एक्टर की पहली डेथ एनवर्सरी है. उनके निधन के बाद उनकी लेडी लव शहनाज गिल ने बड़ी मेहनत से खुद को संभाला है. हालांकि कई मौकों पर सिड के लिए रोते देखा जा सकता है.
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए