24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवरात्रि स्‍पेशल : ये है ट्रेडिशनल ड्रेस का नया लुक.. जाने कीमत और खासियत

नवरात्रि के अवसर पर डिजाइनरों ने गरबा डांडिया ड्रेस की लेटेस्ट कलेक्शन की पेशकश की है़ डिजाइनरों ने इस नवरात्रि में पारंपरिक गरबा डंडिया ड्रेस को फ्यूजन टच दिया है़ पारंपरिक चनिया चोली को घाघरा लुक दिया है़ गरबा डांडिया के समय पहने जानेवाले गुजरात की पांरपरिक कला को नये फैशन के परिधानों से जोड़ा […]

नवरात्रि के अवसर पर डिजाइनरों ने गरबा डांडिया ड्रेस की लेटेस्ट कलेक्शन की पेशकश की है़ डिजाइनरों ने इस नवरात्रि में पारंपरिक गरबा डंडिया ड्रेस को फ्यूजन टच दिया है़ पारंपरिक चनिया चोली को घाघरा लुक दिया है़ गरबा डांडिया के समय पहने जानेवाले गुजरात की पांरपरिक कला को नये फैशन के परिधानों से जोड़ा गया है़
चनिया चोली
गरबा डांडिया के ड्रेस के लिए सिंगल कलर की चनिया चोली के साथ मल्टी कलर गुजराती वर्क का टच दिया गया है़ इससे ड्रेस को पारंपरिक लुक मिल रहा है. मिरर वर्क के साथ इसे ट्रेडिशनल लुक दिया गया है़ कौड़ी, कमरधनी के साथ चनिया चोली स्टाइल के साथ डिजाइन की गयी है.
कीमत
3000-5000 रुपये
नये फैशन ट्रेंड के अनुरूप बंधेज के काम से स्कर्ट को घघरा लुक दिया जा रहा है़ इसके साथ क्राफ टॉप विथ टशल दुपट्टे का टच देकर फेस्टिव लुक दिया गया है़ बॉर्डर के साथ यह ड्रेस सेट गरबा डांडिया ड्रेस के लिए फिट मानी जा रही है. स्कर्ट में लंबे मल्टीकलर टशल का प्रयोग इसे गरबा लुक दिया जा रहा है़
कीमत
5000-7000 रुपये
कुर्ती के विथ कोटी
कुर्ती आरामदायक ड्रेस है. नवरात्र के अवसर पर फेस्टिव लुक देने के लिए कुर्ती के साथ गुजराती वर्क कोटी काे अटैच किया जा रहा है़ साथ में कोटी के कांबिनेशन के टशल वाले वर्क स्टॉल का अटैचमेंट दिया जा रहा है़
कीमत
2000-5000 रुपये
कच्छ वर्क चोली
इन दिनों टाइ एंड डाइ फैशन ट्रेंड में है़ नवरात्र के समय टाइ एंड डाइ के स्कर्ट की पेशकश की गयी है़ इसके साथ कच्छ वर्क की चोली का कांबिनेशन देकर इसे गरबा डांडिया ड्रेस का लुक दिया है़ ट्राइ कलर के साथ स्कर्ट को कलरफुल लुक के साथ पेश किया गया है.
कीमत
2000- 5000 रुपये
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel