Maha Shivratri 2024: फाल्गुन महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि मनायी जाती है.शिवभक्तों के लिए शिवरात्रि का व्रत एवं भगवान् शिव की पूजा विशेष फलदायी है. महाशिवरात्रि शिव और शक्ति का मिलन का दिन है.मान्यता है कि इस समय भगवान शिव का अंश प्रत्येक शिवलिंग में पूरे दिन और रात मौजूद रहता है, इस साल महाशिवरात्रि का पर्व 8 मार्च दिन शुक्रवार को है. इस बार महाशिवरात्रि पर 4 शुभ संयोग बन रहे हैं, जिसे बेहद खास माना जा रहा है. यहां जानें ज्योतिषाचार्य डॉ.एनके बेरा से कि इस वर्ष 2024 में महाशिवरात्रि पर्व किस दिन मनाया जाएगा.
लेटेस्ट वीडियो
Maha Shivratri 2024: कब है महाशिवरात्रि का पर्व 8 या 9 मार्च, जानें ज्योतिषाचार्य से पूरी डिटेल्स

Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि साल भर में एक ही बार मनाई जाती है. फाल्गुन मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था, इसलिए इस पर्व को शिव और पार्वती के विवाह के उपलक्ष्य में मनाया जाता है.
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए