कोरोना वायरस को लेकर वृंदावन स्थित इस्कॉन मंदिर प्रशासन भी सतर्क है और इस्कॉन प्रबंधन ने विदेशी श्रद्धालुओं से अभी दो महीने तक मंदिर न आने का निवेदन किया है. वृंदावन स्थित इस्कॉन मंदिर प्रशासन के जनसंपर्क अधिकारी सौरभ दास ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण हमने विदेशी श्रद्धालुओं से अभी दो महीने तक मंदिर न आने का निवेदन किया है लेकिन यदि वो मंदिर आना चाहते हैं तो उन्हे अपना मेडिकल सर्टिफिकेट देना होगा और आश्वस्त कराना होगा कि वो इससे ग्रसित नही हैं. होली के त्योहार पर इस्कॉन मंदिर में हर साल की तरह इस साल भी बड़ी संख्या में विदेशी श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. चूंकि देश में कोरोना वायरस के पीड़ित मिलने लगे हैं इसलिए इस्कॉन प्रबंधन भी सतर्क हो गया है. हर साल बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक भारत आते हैं और होली का जश्न देखने सबसे अधिक तादाद में मथुरा-वृंदावन ही आते हैं. इसलिए सतर्कतता बरती जा रही है.
लेटेस्ट वीडियो
वृंदावन इस्कॉन मंदिर प्रशासन का कोरोना को लेकर विदेशी श्रद्धालुओं से निवेदन, अभी दो महीने तक न आयें मंदिर

इस्कॉन मंदिर में हर साल की तरह होली पर इस साल नहीं पहुंच रहे है विदेशी श्रद्धालु
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए